Pink Bus Bihar : बिहार में महिला सुरक्षा के लिहाज से आज एक बड़े कार्य सुविधा की शुरुआत हुई है. पटना समेत बिहार के अलग अलग जिलों के लिए राज्य सरकार ने 166 पिंक बसे शुरु की हैं. इनमें से 20 बसे केवल पटना में चलेगी.

Pink Bus Bihar : मुख्यमत्री नीतीश कुमार ने दिखाई हरी झंडी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सुगम परिवहन हेतु महिलाओं के लिए 20 पिंक बसों एवं राज्य अन्तर्गत 166 डिलक्स बसों के परिचालन का लोकार्पण किया. परिवहन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 1 अणे मार्ग से मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया. सीएम नीतीश ने बसों को रवाना करने के पहले खुद इन बसों के निरीक्षण किया और उसमें उपलब्ध कराये जानेवाली सुविधाओं की जानकारी ली.
महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम
महिला सशक्तीकरण की दिशा में राज्य सरकार द्वारा उठाया गया यह महत्वपूर्ण कदम है जिसके तहत 20 पिंक बसों का परिचालन शुरू किया गया है. इससे महिलाओं का सफर सुरक्षित और आरामदायक होगा और उन्हें आवागमन में काफी सहूलियत होगी.
सरकार ने पूरे राज्य के विभिन्न जिलों के लिए 166 डिलक्स बसों का परिचालन शुरू किया गया है. इससे राज्य के अंदर यात्रियों का विभिन्न जगहों पर आना-जाना सुगम होगा. साथ ही उनका सफर आरामदायक होगा.
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, परिवहन मंत्री श्रीमती शीला कुमारी, विधान पार्षद श्रीमती कुमुद वर्मा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, परिवहन विभाग के सचिव श्री संदीप कुमार आर० पुडकलकट्टी, मुख्यमंत्री के सचिव श्री कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्यपदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, राज्य परिवहन आयुक्त श्री नवीन कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.