Thursday, November 21, 2024

पाकिस्तान: क्वेटा हमले में पुलिस को बनाया गया था निशाना, 2 की मौत

बुधवार को पाकिस्तान के क्वेटा में बलूचिस्तान कांस्टेबुलरी ट्रक के पास को हुए आत्मघाती हमले में एक पुलिस अधिकारी और एक नागरिक सहित दो लोगों की मौत हो गई. क्वेटा के पुलिस उप महानिरीक्षक (DIGP) गुलाम अज़फ़र महेसर के अनुसार, हमले में कम से कम 24 अन्य लोग घायल हुए, जिनमें 20 पुलिसकर्मी और चार नागरिक शामिल हैं. अधिकारी ने कहा कि घायलों को सिविल अस्पताल क्वेटा ले जाया गया है.
कहा हुआ विस्फोट
पाकिस्तानी अधिकारी ने कहा, “विस्फोट पुलिस ट्रक के पास हुआ. विस्फोट के प्रभाव के कारण, वाहन – जो पुलिस कर्मचारियों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए जा रहा था – पलट गया और खाई में गिर गया.”
उन्होंने कहा कि विस्फोट में कुल तीन वाहन प्रभावित हुए है. “घटना स्थल को देखते हुए और वहाँ के हालात जांचने से और ये देखने पर कि ट्रक गिरा, यह अनुमान है कि विस्फोट में 25 किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था.”
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने ली हमले की जिम्मेदारी
हमले की जिम्मेदारी प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने ली है. आप को बता दें ये विस्फोट उग्रवादी समूह के सरकार के साथ अपने संघर्ष विराम को समाप्त करने के एलान के एक दिन बाद हुआ है. संगठन ने अपने लड़ाकों को देश भर में हमले करने के लिए कहा था.
इससे पहले क्वेटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अब्दुल हक उमरानी ने डॉन डॉट कॉम को बताया कि विस्फोट स्थल की घेराबंदी कर दी गई है और जांच शुरू हो गई है.
बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री ने की हमले की निंदा
इस बीच, बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री अब्दुल कुद्दुस बिजेन्जो ने एक बयान में हमले की निंदा की और अधिकारियों को घायलों के उपचार को प्राथमिकता देने को कहा.
उन्होंने यह भी वादा किया कि इस तरह के “कायरतापूर्ण कृत्य” शांति स्थापित करने के लिए बलूचिस्तान के दृढ़ संकल्प को कम नहीं करेंगे. बिजेन्जो ने कहा, “घटना में शामिल सभी तत्वों को कानून के शिकंजे में लाया जाएगा.”

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news