राजस्थान कांग्रेस का ड्रामा खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट सास बहू की तरह कभी एक दूसरे के आमने-सामने खड़े हो जाते है और कभी कंधे से कंधा जोड़े नज़र आते है. मंगलवार को फिर एक बार दोनों साथ नज़र आए. मौका था भारत जोड़ो यात्रा को लेकर हुई बैठक का. जयपुर में हुई इस मीटिंग में कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल भी मौजूद रहे.
इस बैठक के बाद दोनों नेताओं ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की. इस प्रेसवार्ता में अशोक गहलोत, सचिन पायलट समेत कई बड़े नेता मौजूद थे.
क्या बोले अशोक गहलोत
प्रेस कांन्फ्रेंस में प्रदेश कांग्रेस की खींच तान के सवाल पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि “राहुल गांधी ने कहा कि हम दोनों सम्मानित नेता हैं. उन्होंने बोला कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट कांग्रेस की संपत्ति हैं, तो हम हैं.”
#WATCH राहुल गांधी जी ने कहा कि दोनों सम्मानित नेता हैं, अशोक गहलोत और सचिन पायलट संपत्ति हैं: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, जयपुर pic.twitter.com/mAvg8LN4oy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 29, 2022
सचिन पायलट ने क्या कहा
कांग्रेस MLA सचिन पायलट ने कहा, “राहुल गांधी की राजस्थान में होने वाली भारत जोड़ो यात्रा काफी यादगार रहेगी, यह एक ऐतिहासिक यात्रा होगी, हर वर्ग के लोग इस यात्रा से जुड़ेंगे. कार्यकर्ता और नेता भी इस यात्रा से जुड़ेंगे.”