Monday, July 21, 2025

जेठ महीने में तुलसी पौधा सूख जाए तो क्या करें? जान लें ये पूजा विधि, लक्ष्मी प्रसन्न होंकर भर देंगी घर!

- Advertisement -

हिंदू धर्म में तुलसी का बेहद खास महत्व है. तुलसी को साक्षात माता लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है. मान्यता है कि जो जातक तुलसी की पूजा करते हैं, उनके घर में कभी पैसों की कमी नहीं होती. साथ ही घर में सुख-समृद्धि और शांति का वास होता है. हालांकि, माह के अनुसार तुलसी पूजा का विधान भी बदलता है. वैशाख माह खत्म होने को है और इसी के बाद ज्येष्ठ माह की शुरुआत होगी. इस महीने में भीषण गर्मी के कारण तुलसी सूख जाती हैं. ऐसे में उनके पूजन का विधान भी बदल जाता है. देवघर के आचार्य ने बताया कि जेठ में तुलसी पूजन से कैसे लक्ष्मी की कृपा पाई जा सकती है.

देवघर के पागल बाबा आश्रम स्थित मुद्गल ज्योतिष केंद्र के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने लोकल 18 को बताया कि 12 मई को वैशाख पूर्णिमा है. इसके साथ ही 13 मई से जेठ महीने की शुरुआत होने जा रही है. हिंदू पंचांग के अनुसार, जेठ सबसे बड़ा महीना है. इस महीने में गंगा दशहरा, वट सावित्री व्रत और बड़ा मंगला जैसे प्रमुख व्रत-त्योहार मनाए जाते हैं. वहीं, जेठ महीने में तुलसी पूजन का भी विशेष महत्व है. क्योंकि, इस महीने में तुलसी का पेड़ सूख जाता है. उस सूखे पेड़ की जड़ से कुछ खास उपाय कर सकते हैं. इससे माता लक्ष्मी बेहद प्रसन्न होंगी और घर में हमेशा धन की वर्षा करेंगी.

जेठ माह में ऐसे करें पूजा
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि जेठ महीने में हर रोज तुलसी के पौधे में जल अर्पण अवश्य करना चाहिए. उस जल में दूध मिला लें. लाल चुनरी अवश्य अर्पण करें. साथ ही, हर संध्या का दीपक तुलसी पेड़ के नीचे जरूर जलाएं. इससे माता लक्ष्मी बेहद प्रसन्न होती हैं. घर में सुख-समृद्धि का वास होता है. वहीं, जेठ महीने में अगर तुलसी के पेड़ सूख जाते हैं तो उसकी जड़ को एक पीले कपड़े में बांधकर अपने घर के मुख्य द्वार पर लटका दें. इससे हमेशा घर में लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news