Monday, December 23, 2024

भारत छोड़ो यात्रा में बोले राहुल, राहुल गांधी को मैंने बहुत पहले छोड़ दिया, राहुल गांधी आपके दिमाग में है मेरे नहीं

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा सोमवार को मध्य प्रदेश के इंदौर में थी. यहां सुबह राहुल साइकिल चलाते नज़र आए तो दोपहर में उन्होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए. राहुल गांधी ने कहा यात्रा ने उनको बेहतर सुनने वाला, सहनशील और बेहतर इंसान बनाया है.

मेरी इमेज खराब करने बीजेपी करोड़ो खर्च कर रही है राहुल
पत्रकारों ने जब राहुल गांधी से पूछा कि आप यात्रा के दौरान उनके ऊपर हो रहे निजी हमलों को लेकर सवाल किया तो राहुल गांधी ने कहा बीजेपी की दिक्कत है कि उन्होंने हजारों करोड़ रुपये उनकी इमेज खराब करने में लगा दिए और उनकी एक इमेज बना दी. लेकिन ये उनके लिए फायदेमंद रहा. राहुल का कहना है कि सच्चाई को छुपाया नहीं जा सकता. और उनके पास सच्चाई है. अपने पर निजी हमलों के लेकर राहुल गांधी ने कहा कि अगर आप किसी बड़ी शक्ति से लड़ रहे हो, तो आप पर निजी हमले होंगे. राहुल ने कहा कि अगर मुझपर ये हमले हो रहे हैं तो इसका मतलब है कि मैं सही काम कर रहा हूं यह हमले एक प्रकार से मेरे गुरु हैं, जो सिखाते हैं कि मुझे किधर जाना है किधर नहीं. राहुल ने कहा मैं ये लड़ाई सोच लड़ाई है. मैं धीरे-धीरे आरएसएस और बीजेपी की सोच को अच्छे से समझने लगा हूं.

यूनिफॉर्म सिविल कोड पर बोले राहुल
जब एक पत्रकार ने राहुल गांदी से पूछा कि आप देश की अनेकता में एकता की बात कर रहे है जबकि बीजेपी गुजरात चुनाव में यूनिफॉर्म सिविल कोड लाने की बात कर रही है. तो राहुल गांदी ने कहा- उनको जो करना है, उनको करना है. हमें जो करना है वो हमें कर रहे है. हमारी दिशा स्पष्ट है. हम जानते हैं किन लोगों की मदद करनी है, किन लोगों की रक्षा करनी है. हम अपना काम कर रहे हैं.

मध्य प्रदेश पर क्या बोले राहुल
सबसे पहले मध्य प्रदेश में 2018 में हुए विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि यहां पर 58 सीटें बढ़ीं और वोट परसेंट भी बढ़ा है. वहीं, जब उनसे सवाल किया गया कि भारत जोड़ो यात्रा से एक मोमेंट दिख रहा है, इसे बरकरार रखने के बारे में वह क्या सोचते हैं? तो राहुल गांधी ने जवाब दिया कि वह न्यूम्रोलोजी में विश्वास नहीं करते, नंबरों पर भरोसा नहीं करते. उन्होंने कहा कि मैं बस ये कह सकता हूं की यात्रा के दौरान कन्याकुमारी से मध्यप्रदेश तक लोगों का प्यार दिखा.
वहीं, मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिराने वाले विधायकों को लेकर पूछे सवाल पर राहुल ने कहा कि ये सवाल कमालनाथ से मध्यप्रदेश कांग्रेस से, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से पूछा जाना चाहिए मुझ से पूछेंगे तो मैं अपनी राय दूंगा. और मेरी राय में जो लोग पैसों से खरीदे गए हैं, उन पर भरोसा नहीं करना चाहिए.

मैं ‘राहुल गांधी’ को पीछे छोड़ आया
जब पत्रकारों ने राहुल गांधी से पूछा कि व्यक्तिगत तौर पर वो यात्रा के बाद राहुल गांदी को कैसे देखते है तो राहुल ने कहा मैं ‘राहुल गांधी’ को काफी पहले छोड़ दिया है. राहुल गांधी आपके दिमाग में हैं, मेरे नहीं

आपको बता दें, प्रेस वार्ता के दौरान जयराम रमेश के साथ ही मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, प्रदेश के प्रभारी जेपी अग्रवाल, पीसी शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी मौजूद रहे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news