मशहूर कवयित्री अनामिका अंबर जैन ने आरोप लगाया है कि उन्हें हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में कविता पाठ करने से रोक दिया गया. इससे दुखी अंबर ने पटना एयरपोर्ट से लाइव कर आरोप लगाया की राज्य सरकार के दबाव में प्रशासन ने उन्हें काव्य पाठ करने से रोका. अंबर ने कहा, “मैं राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की धरती से बिना काव्य पाठ किए निराश होकर लौट रही हूं. यहां की सरकार ने अधिकारियों पर दबाव बनवा कर मुझे मंच पर नहीं चढ़ने दिया. राष्ट्र को समर्पित मेरे कविता पाठ से बिहार सरकार को क्या दिक्कत होती?”
मशहूर कवयित्री अनामिका अंबर जैन का आरोप है कि उन्हें हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में कविता पाठ करने से प्रशासन ने रोक दिया . जिसके बाद इससे दुखी अंबर ने पटना एयरपोर्ट से लाइव आकर कहा कि बिना काव्य पाठ किए निराश होकर लौट रही हूं. pic.twitter.com/Haa78aCMWT
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) November 26, 2022
बाकी कवियों ने भी किया कार्यक्रम का बहिष्कार
बताया जा रहा है कि ‘यूपी में का-बा’ गाने के जवाब में ‘यूपी में बाबा’ गाने वाली कवयित्री अनामिका जैन अंबर को जब परफॉर्मेंस से रोका गया तो नाराज अन्य कवियों ने भी कार्यक्रम का बहिष्कार किया. बता दें कि शुक्रवार को सोनपुर मेले में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया था, जिसमें अनामिका अंबर जैन को भी आमंत्रित किया गया था.