Monday, December 23, 2024

अमित शाह के सबक सिखाने वाले बयान पर बोले ओवैसी “सत्ता सदा किसी के पास नहीं रहती”

AIMIM के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने गृह मंत्री के सबक सिखाने वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अमन कायम करने के लिए पीडितों के साथ इंसाफ होना जरूरी है. उन्होंने कहा कि सत्ता के नशे में अमित साह ने जो सबक सिखाने की बात मानी है उससे पूरी दुनिया में देश की बदनामी हो गई.

सबक ये सिखाया की बिलकिस के दोषियों को छोड़ दिया-ओवैसी
ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष ओवैसी ने कहा- “मैं गृह मंत्री को बताना चाहता हूं, 2002 में आपने जो सबक सिखाया था, वह यह था कि बिलकिस के बलात्कारी आपके द्वारा रिहा किए जाएंगे, आप बिलकिस की 3 साल की बेटी के हत्यारों को रिहा करेंगे, आप बिलकिस की मां का रेप कर हत्या करने वालों को छोड़ देंगे. अहसान जाफरी को मार दिया जाएगा … आपका कौन सा सबक हम याद करेंगे?”
सत्ता कभी किसी के पास हमेशा नहीं रहती- ओवैसी
सांसद ओवैसी ने आगे कहा- “सत्ता किसी के पास हमेशा नहीं रहती. याद रखना सब से सत्ता छिन जाती है. सत्ता के नशे में, गृह मंत्री कह रहे हैं कि उन्होंने सबक सिखाया … अमित शाह साहब, आपने क्या सबक सिखाया कि दिल्ली में सांप्रदायिक दंगे हुए?”
ओवैसी अमित शाह की संसदीय सीट अहमदाबाद में ओवैसी रैली कर रहे थे.

अमित शाह ने क्या कहा था
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को भरूच एक रैली में बयान दिया था कि, 2002 गुजरात दंगों से पहले गुजरात में असामाजिक तत्व हिंसा करते थे और कांग्रेस उनका समर्थन करती थी लेकिन साल 2002 में उनको ‘सबक सिखाने’ के बाद, अपराधियों ने ऐसी गतिविधियां बंद कर दीं और भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में ‘स्थायी शांति’ कायम की.
अमित शाह ने ये बात गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान कहीं. शाह ने इससे पहले खेड़ा जिले के महुधा में एक रैली में कहा कि ”गुजरात में कांग्रेस के शासनकाल में अक्सर साम्प्रदायिक दंगे होते थे.”

गुजरात में कब होगा मतदान
गुजरात विधानसभा चुनाव दो चरणों में एक दिसंबर और पांच दिसंबर को होने हैं. पहले चरण में 89 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा, जबकि बाकी 93 विधानसभा सीटों के लिए दूसरे चरण में मतदान होगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news