दिल्ली
दिल्ली के बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाया है कि AAP ने पहले संदीप भारद्वाज को टिकट का प्रलोभन दिया और फिर उसे दूसरे को बेच दिया. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता संदीप भारद्वाज ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उनकी हत्या हुई है. मनोज तिवारी ने कहा कि ऐसा बोलना इसलिए भी सही है क्योंकि जो जानकारी अभी तक सामने आयी है वह सभी यही इशारा कर रही है. इसलिए हमारी मांग है कि इस आत्महत्या की उच्चस्तरीय जांच हो जिससे इस केस के तह तक जाकर असली वजह की जानकारी मिल सके .
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि प्रदीप भारद्वाज को आम आदमी पार्टी की ओर से दिल्ली निगम चुनाव के लिए टिकट देने का भरोसा दिया गया था, वह आम आदमी पार्टी के फाउंडर मेंबर मे से एक थे, लेकिन ज़ब टिकट देने की बात आई तो उस वार्ड से टिकट की खरीद फरोख्त की गई जिसे संदीप भारद्वाज सहन नहीं कर पाए क्योंकि उनकी उम्मीदों को गहरा सदमा लगा और उन्होंने आत्महत्या कर ली.
मनोज तिवारी ने कहा की आत्महत्या के लिए मजबूर करना भी हत्या के बराबर ही होता है, जिसके जिम्मेदार खुद अरविन्द केजरीवाल और आप का पूरा शीर्ष नेतृत्व है.
मनोज तिवारी ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले ही एक और इसी तरह की निगम पार्षद की टिकट को खरीद फरोख्त के कारण आप विधायक को जनता द्वारा दौड़ाकर पीटते हुए वीडियो वायरल हुआ. उन्होंने कहा कि कट्टर ईमानदारी की बात करने वालों के द्वारा एक कार्यकर्ता को आत्महत्या के लिए मजबूर करना काफ़ी शर्मनाक है और भाजपा इसकी कड़ी निंदा करती है. आज आप के शीर्ष नेतृत्व की मानवता मर चुकी है. जबकि उनके द्वारा एक शब्द इस विषय पर बयान तक नहीं दिया गया है जो उनकी मानसिकता को दर्शाता है.
भाजपा नेता मनोज तिवारी के इस बायन पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
गुजरात व MCD हारने के डर से बौखलाई व @ArvindKejriwal जी को अपनी साजिशो मे फँसाने मे फेल भाजपा उनकी हत्या का ताना-बाना बुन रही है
इस तरह खुलेआम दिल्ली के मुख्यमंत्री को हत्या की धमकी देने वाले मनोज तिवारी के खिलाफ सख्त कारवाई करते हुए गिरफ्तार कर इस पूरी साजिश की जाँच होनी चाहिए
— Manish Sisodia (@msisodia) November 25, 2022