Pakistan violates ceasefire: पाकिस्तानी सेना ने लगातार सातवीं रात कुपवाड़ा, उरी और अखनूर सेक्टरों में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की, जिसका भारतीय सेना ने भी उचित जवाब दिया.
रक्षा जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने कहा, “30 अप्रैल-01 मई 2025 की रात के दौरान, पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में कुपवाड़ा, उरी और अखनूर के सामने नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी. भारतीय सेना ने भी इसका उचित जवाब दिया.”
मंगलवार को भारतीय सेना ने दी थी पाकिस्तान को चेतावनी
इससे पहले मंगलवार को भारत ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर बिना उकसावे के गोलीबारी के बाद संघर्ष विराम उल्लंघन को लेकर पाकिस्तान को चेतावनी दी थी.
यह चेतावनी हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर बढ़ते तनाव के बीच भारत और पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच हॉटलाइन पर बातचीत के दौरान दी गई.
पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के जवाब में भारत द्वारा सिंधु जल संधि को निलंबित करने के तुरंत बाद गुरुवार रात से ही पाकिस्तानी सैनिक नियंत्रण रेखा पर विभिन्न स्थानों पर बिना उकसावे के गोलीबारी कर रहे हैं.
25 फरवरी, 2021 को भारतीय और पाकिस्तानी सेनाओं ने 2003 के संघर्ष विराम समझौते के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी बंद करने पर सहमति जताई. पिछले सप्ताह तक आम तौर पर संघर्ष विराम का सम्मान किया जाता रहा था.
संघर्ष विराम उल्लंघन के बीच सीमावर्ती निवासियों ने बंकरों की मरम्मत शुरु की
पाकिस्तान द्वारा बार-बार संघर्ष विराम उल्लंघन से बढ़ते तनाव के बीच, सीमावर्ती क्षेत्रों के निवासियों ने बंकरों का मरम्मत करना शुरू कर दिया है.
भूमिगत बंकर, जिन्हें ‘मोदी बंकर’ कहा जाता है, अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) और नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन के दौरान सीमावर्ती निवासियों के लिए महत्वपूर्ण आश्रय के रूप में काम करते हैं.
पिछले एक हफ्ते में कब-कब Pakistan violates ceasefire
25 और 26 अप्रैल को कश्मीर और जम्मू क्षेत्रों में कई स्थानों पर बिना उकसावे के गोलीबारी की सूचना मिली थी. 27 अप्रैल को भी उल्लंघन जारी रहा और तुतमार गली और रामपुर सेक्टरों में घटनाएं हुईं.
28 अप्रैल को पाकिस्तानी सेना ने पुंछ और कुपवाड़ा सेक्टरों में गोलीबारी की. अगले दिन, 29 अप्रैल को, अखनूर के परगवाल सेक्टर में चिनाब चौकी पर गोलीबारी की गई.
30 अप्रैल को भी आक्रामकता जारी रही, तथा पाकिस्तानी सेना ने बारामुल्ला और कुपवाड़ा जिलों के साथ-साथ परगवाल सेक्टर में भारतीय चौकियों को निशाना बनाया.
ये भी पढ़ें-तनाव के बीच पाकिस्तान के लगा एक और झटका,भारत ने अपना एयर स्पेस किया बंद