Wednesday, April 30, 2025

प्रदेश की हर बेटी को मिले सम्मान, शिक्षा और आत्म-निर्भरता के अवसर… 2 मई को होने वाले लाडली लक्ष्मी उत्सव पर बोले सीएम मोहन

MP Ladli Laxmi Yojna भोपाल: मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत 2 मई 2025 को पूरे प्रदेश में जिला, नगरीय निकाय और ग्राम पंचायतों में ‘लाड़ली लक्ष्मी उत्सव’ उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाएगा. इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि, लाड़ली बालिकाएं, उनके अभिभावक, लाड़ली क्लब अध्यक्ष और सदस्य सक्रिय भागीदारी निभाएंगे. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि लाड़ली लक्ष्मी योजना बेटियों के प्रति मध्यप्रदेश सरकार की समर्पित सोच का प्रतीक है। हमारा लक्ष्य है कि हर बेटी को सम्मान, शिक्षा और स्वावलंबन के अवसर मिलें.

MP Ladli Laxmi Yojna  : बेटियों के प्रति बने सकारात्मक सोच 

लाड़ली लक्ष्मी उत्सव उनमें नई ऊर्जा और आत्मविश्वास का संचार करेगा. उन्होंने प्रत्येक जिले और निकाय स्तर पर कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं, ताकि समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच और सशक्तिकरण का वातावरण बने. मुख्यमंत्री ने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी उत्सव महज एक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि बेटियों के सम्मान, सुरक्षा और सशक्तिकरण की दिशा में एक साझा संकल्प है. लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का संचालन लाड़ली बालिकाओं द्वारा स्वयं किया जाएगा. इसमें कन्या-पूजन, दीप प्रज्वलन, लाड़ली बालिकाओं द्वारा प्रेरक भाषण और अपराजिता कार्यक्रम के तहत मार्शल आर्ट प्रदर्शन जैसे विशेष कार्यक्रम शामिल हैं.

इस महोत्सव के माध्यम से जिला, नगरीय निकाय और ग्राम पंचायत स्तर पर बेटियों के सम्मान और सशक्तिकरण का संदेश लोगों तक पहुंचाया जाएगा. कार्यक्रम में उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाली बालिकाओं और लाड़ली लक्ष्मी अनुकूल पंचायतों को सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावा “एक पेड़ लाड़ली लक्ष्मी के नाम” अभियान में जनप्रतिनिधियों और बालिकाओं द्वारा पौधारोपण भी किया जाएगा. साथ ही लाड़ली बालिकाओं को आश्वासन प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे. कार्यक्रम में लाड़ली क्लब की सदस्य बालिकाएं अपने अनुभव भी साझा करेंगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news