मुंबई (MUMBAI)
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जांच कर रही सीबीआई की टीम ने अपनी जांच में पाया है कि 28 साल की दिशा सालियान की मौत एक हादसा थी. दिशा सालियान की मौत 9 जून 2020 को बाहरी मुंबई के मलाड में गैलेक्सी आपर्टमेंट की 14वीं फ्लोर से गिरने पर हुई थी.दिशा सालियान की मौत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से ठीक पांच दिन पहले हुई थी. दिशा सालियान की मौत को लेकर कई तरह के कयास लगाये गये थे और सुशांत सिंह की मौत की साजिश से जोड़ कर देखा जा रहा था. मीडिया रिपोर्ट से मुताबिक सीबीआई की जांच में ये खुलासा हुआ है.
दिशा सालियान की मौत को लेकर सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ ही केस दर्ज किया था.अलग से कोई केस दर्ज नहीं किया गया था.18 महीने की पड़ताल के बाद सीबीआई इस निष्कर्ष पर पहुंची है कि दिशा सालियान की मौत कोई साजिश नहीं बल्कि एक हादसा थी. जिस दिन उसकी मौत हुई वो पूरी तरह से नशे में थी और नशे के कारण उसका संतुलन बिगड़ा और वो 14वीं मंजिल से नीचे गिर गई.