उत्तर प्रदेश के कानपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो ट्रैफिक कांस्टेबल पर वकील के हमले का है. बताया जा रहा है कि घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के कचहरी के पास की है. वीडियो में ड्यूटी पर तैनात एक कांस्टेबल पर वकील के हमला करता नज़र आ रहा है. असल में वीडियो खुद पुलिस ने ढूंढ कर निकाला था.
#WATCH उत्तर प्रदेश: कानपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में कचहरी के पास ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक कांस्टेबल पर वकील ने हमला किया। (22.11)
(सोर्स: CCTV) pic.twitter.com/Ps9JhHHYFL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 23, 2022
पुलिस ने ढूंढ निकाला CCTV फुटेज
कानपुर के ज्वाइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि वकील के कांस्टेबल पर हमले की खबर मिलने के बाद जांच की गई इसके लिए हमने नगर निगम, पुलिस विभाग और कुछ प्राइवेट कैमरों की फुटेज निकाली. जिससे ये साफ हो गया कि अधिवक्ता द्वारा किया गया कार्य न्याय और विधि के अंदर नहीं आता. इसके बाद वकील के खिलाफ कोतवाली थाना में मामला दर्ज़ किया है और कार्रवाई जारी है.