Saturday, February 8, 2025

वैशाली: वेल्डिंग के दौरान पेट्रोल टैंकर फटने से 3 की मौत

बड़ी खबर वैशाली से आ रही है, जहां पेट्रोल टैंकर फटने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर पेट्रोल टैंकर फटने से 3 लोगों की घटनास्थल पर ही जान चली गई. सूचना पाकर गोरौल थाना पुलिस मौके पर पहुंच और जांच शुरु कर दी है. घटना गोरौल थाना के गोड़िया की है.
तीन लोगों की मौके पर मौत
घटना की चपेट में आने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं कई लोगों के घायल होने की भी सूचना मिल रही है. घटना ग़ोरौल थाना क्षेत्र के गोढिया चौक और कटरमाला के पास की है. घटना के बाद से मौके पर अफरा तफरी मच गई और लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जोरदार आवाज के साथ विस्फोट हुआ जिसमें तेल टैंकर दो हिस्से में बिखर गया. इसी दौरान तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
गुस्साई भीड़ ने एनएच 22 पर जाम लगाया
बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर की तरफ से आ रहा टैंकर हाजीपुर जा रहा था. इसी बीच टैंकर गोढिया चौक के पास बेल्डिंग कराने के लिए एक बेल्डिंग दुकान पर रुका और जैसे ही बेल्डिंग का काम शुरू हुआ उसी दौरान जोरदार विस्फोट हुआ. जिसमें ट्रक के चालक खलासी सहित बेल्डिंग दुकानदार की मौत हो गई. इधर घटना से आक्रोशित लोगों ने आगजनी कर एनएच 22 को जाम कर दिया है .घटना की सूचना मिलते ही मौके पर ग़ोरौल थाना के साथ भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गई है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news