राज्य में शराबबंदी के ऐलान के बावजूद लगातार शराब की बरामदगी से विपक्ष औऱ मीडिया के निशाने पर रह रही बिहार पुलिस इन दिनों शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. सरकार के बार बार शराबबंदी के ऐलान के बावजूद राज्य में शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है.शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए मोतिहारी में बिहार पुलिस ने बाकायदा आभियान चलाया और शराब माफियाओं के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है. जिले के एसपी डॉ कुमार आशीष के नेतृत्व में शराब का निर्माण, भंडारण और आपूर्तिकर्ता माफियाओं के खिलाफ सुनियोजित अभियान चलाया गया.
बिहार मे शराब माफिया पर नकेल कसने के लिए बिहार पुलिस ने मुहिम छेड़ी.मोतिहारी में शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 4 हजार लीटर अवैध शराब नष्ट किया गया. #Bihar @bihar_police pic.twitter.com/JMrBCajLMo
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) November 22, 2022
सोमवार को संग्रामपुर पुलिस ने देशी शराब के बड़े माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई की. इस दौरान कोइरगांव चेवर में भारी पुलिस बल के साथ छापामारी की गयी. नदी एवं आसपास के इलाके में पुलिस ने थल-जल-नभ तीनों दिशा से पुलिस की गाड़ी, नाव और ड्रोन से छापेमारी की. पुलिस ने 5 शराब की भट्टियों को नष्ट किया गया और 4,000 लीटर आधा तैयार शराब नष्ट किया गया.
बिहार पुलिस इन शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए नदी किनारे के इलाकों में छापेमारी कर रही है. जगह जगह शराब की भट्टियां मिली . https://t.co/qts9zX0Zrb pic.twitter.com/wyIR08IHp1
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) November 22, 2022
पुलिस का मानना है कि इन बीहड़ों में जहां पुलिस भी आने से डरती है , इस दुर्गम एवं अब तक अभेद्य माने जाने वाले इलाके में पुलिस की बड़े पैमाने पर छापेमारी शराब माफियाओं को नेस्तनाबूद करने के साथ एक प्रभावी डेटरेन्स उत्पन्न करेगी. मोतिहारी पुलिस ने शराब माफिया के खिलाफ इस महीने में अब तक कुल 4262 छापामारी की है ,जिसमें 214 लोगों की गिरफ्तारी के साथ 185 मामले दर्ज किए गए हैं. विशेष रूप से गठित एन्टी लीकर टास्क फोर्स ने इस महीने में अब तक 196 गिरफ्तारियों के साथ 2,500 लीटर से अधिक शराब बरामद किया गया है.