Saturday, May 10, 2025

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस पर किया अटल डिजिटल सुविधा केन्द्र का शुभारंभ

Atal Suvidha Kendra बस्तर :  राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस के अवसर पर गुरुवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेश के पंचायत पदाधिकारियों और ग्रामीणों को राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस की बधाई दी. इस अवसर पर उन्होंने प्रत्येक विकासखण्ड में दस-दस ग्राम पंचायतों में अटल डिजिटल सुविधा केन्द्र का शुभारंभ किया.

Atal Suvidha Kendra  : सामुदायिक सहभागिता से जल संरक्षण अभियान का शुभारंभ

सीएम साय ने अटल डिजिटल सुविधाकेंद्र के  साथ ही सामुदायिक सहभागिता से जल संरक्षण एवं संवर्धन हेतु मोर पानी-मोर गांव अभियान की शुरुआत की और जनप्रतिनिधियों, पंचायत पदाधिकारियों एवं ग्रामीणों को जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए पानी का सदुपयोग करने के साथ साथ  भू-जल स्रोत में वृद्धि के लिए कुएं, बावड़ी, डबरी-तालाब इत्यादि पारम्परिक जल स्रोतों की साफ-सफाई करने और रखरखाव करने के निर्देश दिया. इसके साथ ही इस दिशा में जागरूकता निर्मित करने का संकल्प भी दिलाया. इस अवसर पर जगदलपुर विकासखण्ड के नानगुर में भी अटल डिजिटल सुविधा केन्द्र का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर क्षेत्र के पंचायत पदाधिकारियों तथा ग्रामीणों ने वर्चुअल रूप से उक्त कार्यक्रम को देखा.

सीएम साय ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए की हितग्राहियों से बात 

इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जगदलपुर विकासखण्ड के नानगुर ग्राम पंचायत के अंतर्गत महतारी वंदन योजनांतर्गत लाभान्वित हितग्राहियों सुमनी बघेल एवं मनीता सेठिया से चर्चा करते हुए महतारी वंदन योजना की सहायता राशि के उपयोग के बारे में पूछा. हितग्राही सुमनी बघेल ने ग्राम पंचायत में अटल डिजिटल सुविधा केन्द्र प्रारंभ करने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद देते हुए बताया कि पहले बैंक से पैसा निकालने के लिए जगदलपुर जाना पड़ता था लेकिन अब गांव में ही अटल डिजिटल सुविधा केन्द्र खुलने से उसके साथ ही अन्य लोगों को काफी सहूलियत होगी.

महतारी वंदन योजना बनी है ग्रामीणों की मददगार

सुमनी ने बताया कि सरकार के द्वारा महतारी वंदन योजनांतर्गत दी जा रही सहायता राशि को बचत कर रही हैं. इस सहायता राशि से 8 वीं कक्षा पढ़ रही बेटी को 12 वीं के बाद कम्प्यूटर कोर्स करवाना चाहती है. वहीं मनीता सेठिया ने बताया कि महतारी वंदन योजनांतर्गत सहायता राशि हम महिलाओं के लिए मददगार साबित हो रही है, वह इस राशि का उपयोग घरेलू जरूरतों के लिए कर रही हैं.

अटल सुविधा केंद्र से पहली बार हुआ राशि का भुगतान 

इस दौरान अटल डिजिटल सुविधा केन्द्र नानगुर में  आधार इनबेल्ट माध्यम से सुमनी बघेल, मनीता सेठिया, शान्ति बघेल और कलावती कश्यप को महतारी वंदन योजनांतर्गत राशि का नकद भुगतान किया गया. इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष पदलाम नाग, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष पुरषोत्तम कश्यप सहित अन्य पंचायत पदाधिकारी और कलेक्टर हरिस एस, सीईओ जिला पंचायत प्रतीक जैन तथा अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news