Pahalgam terror attack : पहलगाम में हुए घातक आतंकवादी हमले के बाद भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए शुक्रवार को श्रीनगर का दौरा करेंगे. इस बीच, गुरुवार को विदेश मंत्रालय ने चीन और कनाडा सहित चुनिंदा जी-20 दूतों को Pahalgam terror attack पर 30 मिनट की बैठक के दौरान जानकारी दी.
Pahalgam terror attack के बाद स्थिति का जायजा लेने श्रीनगर जाएंगे सेना प्रमुख
रक्षा अधिकारियों के हवाले से एएनआई ने बताया कि इस यात्रा के दौरान स्थानीय सैन्य संरचनाओं के शीर्ष कमांडर जनरल उपेंद्र द्विवेदी को कश्मीर घाटी और नियंत्रण रेखा पर किए जा रहे आतंकवाद विरोधी अभियानों के बारे में जानकारी देंगे.
उच्च स्तरीय समीक्षा के लिए 15 कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग और राष्ट्रीय राइफल्स संरचनाओं के कमांडरों के मौजूद रहने की उम्मीद है.
जी-20 के राजदूतों को विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी
इस बाच विदेश मंत्रालय ने पहलगाम हमले के बारे में जी-20 के राजदूतों को जानकारी दी. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने गुरुवार को नई दिल्ली में मौजूद चुनिंदा देशों के राजदूतों को जानकारी दी. इनमें जर्मनी, जापान, पोलैंड, यूनाइटेड किंगडम और रूस शामिल हैं.
राष्ट्रीय राजधानी के मध्य में स्थित साउथ ब्लॉक में विदेश मंत्रालय में संयुक्त राज्य अमेरिका, यूरोपीय संघ, इटली, कतर, जापान, चीन, रूस, जर्मनी और फ्रांस के वरिष्ठ राजनयिक पहुंचे.
#WATCH | दिल्ली: विदेश मंत्रालय (MEA) ने चीन और कनाडा समेत G20 देशों के चुनिंदा राजदूतों को पहलगाम आतंकी हमले के बारे में जानकारी दी। यह बैठक 30 मिनट तक चली।
बैठक के बाद सभी राजदूत साउथ ब्लॉक बिल्डिंग में स्थित मंत्रालय के कार्यालय से रवाना हुए। pic.twitter.com/qmGjZpmqDx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2025
मिसरी ने चीन और कनाडा के प्रतिनिधियों सहित जी-20 देशों के दूतों को एक विस्तृत जानकारी दी. सूत्रों के अनुसार यह बैठक लगभग 30 मिनट तक चली.
यह कूटनीतिक संपर्क पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत द्वारा कई उपायों की घोषणा के बाद हुआ, जिसमें 26 नागरिकों की जान चली गई थी.
ये भी पढ़ें-Pakistan Retaliate: पानी रोकने को “युद्ध की कार्रवाई” माना जाएगा, भारतीय एयरलाइनों के लिए…