Thursday, April 24, 2025

दुल्हन के भागने से भड़का ससुर, हत्या कर 7 फीट गड्ढे में दफनाया शव

बिहार के सीतामढ़ी में एक ससुर ने अपनी ही बहू का गला घोंटकर उसकी हत्या कर डाली. इसके बाद उसने शव को छिपाने के लिए गांव से दूर सूखे तालाब में सात फीट गड्ढा खोदकर दफना दिया. घटना मंगलवार की रात पुपरी थाना क्षेत्र के तेम्हुआ गांव में हुई. मृतका की पहचान इंद्रजीत राय की पत्नी कंचन देवी (22) के रूप में हुई है. पुपरी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मृतका की सास और ससुर रामभरोस राय को हिरासत में ले लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. बुधवार की सुबह हत्या की सूचना मिलने पर पुपरी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर चंद्रभूषण कुमार सिंह, एसआई मनोज कुमार सदल दल बल के साथ तेमुहा गांव पहुंचे. पुलिस ने सास-ससुर और स्थानीय लोगों से पूछताछ की. स्थानीय चौकीदार की मदद से पुलिस शव दफनाए गए स्थल पर पहुंची. इसके बाद इसकी जानकारी वरीय अधिकारी को दी गई.

गड्ढा खोदकर निकाला शव

मिट्टी के अंदर से शव निकालने के लिए सीओ पुपरी रामकुमार पासवान को बतौर मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त किया गया. मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में मिट्टी की खुदाई कर शव को बाहर निकाला गया. महिला के गर्दन पर गोलाकार काला रंग का निशान पाया गया है. जिससे गला दबाकर हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

ससुराल से भागकर शादी

मृतका की मां इंदु देवी ने बताया- एक साल पहले हमने चोरौत में अपनी बेटी की शादी की थी. शादी के 2 महीने बाद ही तेम्हुआ गांव निवासी इंद्रजीत राय ससुराल से उसे भगा ले गया. उसने कंचन से शादी कर ली और 8 महीने तक अपने साथ रखा. दूसरे पति के पिता यानि रामभरोसे राय ने हमें फोन करके कहा कि आपकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है. यह जानकर हमें शक हुआ. हमने पुलिस को सूचना दी.

थानाध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर रामभरोस राय को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. उन्होंने बताया कि महिला के शव को सरेह के तलाब में गड्ढा खोद कर दफना दिया गया है. इसके बाद शव को गड्ढा से बरामद किया गया.

सास-ससुर से पूछताछ जारी

इस संबंध में डीएसपी अतनु दत्ता ने बताया कि मृतक के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत के कारण का खुलासा होगा. उसके सास-ससूर से पूछताछ की जा रही है. परिजन के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news