Thursday, April 24, 2025

Pahalgam attack: दिल्ली में 6 बजे होगी सर्वदलीय बैठक, आलोचनाओं से घिरे पाकिस्तान में भी होगा मंथन

Pahalgam attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों द्वारा 26 लोगों की नृशंस हत्या के खिलाफ देश भर में गुस्सा है.
आतंकवादी हमले के पीड़ितों के परिवारों ने अपने प्रियजनों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया तथा नरेन्द्र मोदी सरकार से हमले के अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया.
मंगलवार को पहलगाम के बैसरन मैदान में आतंकवादियों द्वारा किया गया यह हमला 2019 के पुलवामा हमले के बाद घाटी में सबसे घातक हमलों में से एक है जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. मोदी सरकार ने बुधवार को सीमा पार आतंकवाद को इस्लामाबाद द्वारा लगातार समर्थन दिए जाने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ कई कार्रवाई की घोषणा की, जिसमें सिंधु जल संधि को निलंबित करना और अटारी में एकीकृत चेकपोस्ट को बंद करना शामिल है.

Pahalgam attack: के बाद हुई प्रमुख खबरें इस प्रकार हैं:-

1- एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, आतंकी हमलों पर चर्चा के लिए गुरुवार को शाम 6 बजे संसद भवन में सर्वदलीय बैठक होगी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे.
2- लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पहलगाम आतंकी हमलों के मद्देनजर अमेरिका की अपनी यात्रा बीच में ही रोक दी है. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपनी अमेरिका यात्रा बीच में ही रोक दी है और कल सुबह 10:30 बजे नई दिल्ली में होने वाली कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में व्यक्तिगत रूप से भाग लेंगे.”
3- सिंधु जल संधि को निलंबित करने और राजनयिक संबंधों को कम करने सहित भारत द्वारा की गई सख्त कार्रवाई से बौखलाया पाकिस्तान “उचित प्रतिक्रिया” तैयार करने के लिए सुरक्षा बैठक आयोजित करेगा. रेडियो पाकिस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई है, जिसमें पाकिस्तान द्वारा “पहलगाम फर्जी अभियान” कहे जाने के बाद भारत की “गैर-जिम्मेदाराना कार्रवाइयों” पर विस्तार से चर्चा की जाएगी.
4- जम्मू-कश्मीर सरकार ने एक आदेश जारी कर पीएम पैकेज के तहत बारामुल्ला में सभी कर्मचारियों को 27 अप्रैल तक घर से काम करने का निर्देश दिया है. एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद पीएम पैकेज के कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ), बारामुल्ला द्वारा यह आदेश जारी किया गया है.
5- जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में गुरुवार को तलाशी अभियान के बाद सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया, अधिकारियों ने पीटीआई को बताया. उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर शुरू किए गए घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान डुडू-बसंतगढ़ इलाके में गोलीबारी हुई.
6- जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को कहा कि उनकी सरकार उन राज्यों की सरकारों के संपर्क में है, जहां पहलगाम आतंकी हमले के बाद कश्मीरियों को कथित तौर पर परेशान किया जा रहा है. अब्दुल्ला ने एक्स पर पोस्ट किया, “जम्मू-कश्मीर सरकार उन राज्यों की सरकारों के संपर्क में है, जहां से ये खबरें आ रही हैं. मैं इन राज्यों के अपने समकक्ष मुख्यमंत्रियों के भी संपर्क में हूं और उनसे अनुरोध किया है कि वे अतिरिक्त सावधानी बरतें.”

ये भी पढ़ें-Pahalgam terror Attack का नतीजा भुगतेगा पाकिस्तान,टूटा सिंधु जल समझौता,बंद किया अटारी, भारत ने किये 5 बड़े फैसले

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news