भोपाल: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में सरकारी स्वामित्व वाली गेल प्लांट से बुधवार तड़के मीथेन गैस लीक हो गई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। अधिकारियों ने बताया कि राजधानी भोपाल के पास मंडीदीप औद्योगिक क्षेत्र में स्थित प्लांट से गैस लीक होने की घटना को बाद में रोक दिया गया और इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि एहतियात के तौर पर प्लांट की ओर जाने वाली सड़क पर यातायात को अस्थायी रूप से रोक दिया गया और गैस प्लांट के आसपास की सभी औद्योगिक इकाइयों में उत्पादन तुरंत रोक दिया गया। मीथेन एक अत्यधिक ज्वलनशील, रंगहीन और गंधहीन गैस है। अनुविभागीय दंडाधिकारी चंद्रशेखर श्रीवास्तव ने बताया कि मीथेन गैस के लीक होने के बाद गेल प्लांट के 200 मीटर के दायरे में सभी इकाइयों में उत्पादन तुरंत रोक दिया गया। उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर आसपास की सड़क पर यातायात भी रोक दिया गया। अधिकारी ने बताया कि मीथेन गैस का रिसाव हुआ था, जो हवा में वाष्पित हो गई और इसमें किसी की मौत नहीं हुई। उन्होंने कहा कि सभी सुरक्षा इंतजामों की जांच की जा रही है और प्लांट से उत्पादन फिलहाल बंद कर दिया गया है।
सुरक्षा कारणों से रात से ही सरकारी अधिकारियों की टीमें वहां तैनात हैं। वे गेल प्लांट में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम कर रहे हैं। मंडीदीप इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने बताया कि गेल प्लांट में 'लेवल-3' गैस का रिसाव हुआ है। उन्होंने कहा कि इसमें किसी की मौत नहीं हुई है और सावधानी बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ प्लांट का निरीक्षण कर रहे हैं और लीक हो रहे वाल्व को ठीक कर दिया गया है।