Wednesday, April 23, 2025

दिल्ली से राजस्थान तक लू का अलर्ट! गर्मी का कहर जारी

देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में इस समय तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी देखने को मिल रही है. साथ ही लू भी चल रही है. वहीं पहाड़ी इलाकों में बरसात और बर्फबारी हो रही है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग ने आज के लिए भी मौसम का पूर्वानूमान जारी किया है, तो चलिए जानते हैं कि आज देश भर में मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है.

दिल्ली-एनसीआर का मौसम आज गर्म रहने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार, देश की राजधानी में अधिकतम तापमान 39-41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24-26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. राज्य में तेज धूप रहेगी और गर्म हवाए चलेंगी. इसके कारण दोपहर में लू चल सकती है. आसमान में आंशिक रूप से बादल देखने को मिल सकते हैं.

यूपी-एमपी में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में आज मौसम में उतार-चढ़ाव दिख सकता है. पूर्वी यूपी के शाहजहांपुर, बरेली, बस्ती और मुरादाबाद जैसे जिलों में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. साथ ही हल्की बूंदाबांदी या बरसात हो सकती है. वहीं पश्चिमी उत्तर यूपी में धूल भरी आंधी चल सकती है. राज्य का अधिकतम तापमान 38-41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 22-25 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. मध्य प्रदेश में आज से आने वाले दिनों के लिए लू का अलर्ट जारी किया गया है. अप्रैल के तीसरे हफ्ते में प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहने वाला है.

बिहार-झारखंड में कैसा रहेगा मौसम

बिहार के पटना, गया, भागलपुर और अन्य जिलों के लिए हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है. 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं. गरज-चमक और आकाशीय बिजली भी देखने को मिल सकती है. वहीं झारखंड के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. रांची, जमशेदपुर और अन्य क्षेत्रों में आंधी-तूफान आ सकता है. हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

राजस्थान में लू का अलर्ट

राजस्थान में भीषण गर्मी का प्रकोप अभी जारी रह सकता है. कई जिलों में लू चल सकती है. बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, बूंदी, कोटा, बारां और चित्तौड़गढ़ में मौसम विभाग ने लू का यलो अलर्ट जारी किया है. राज्य में अधिकतम तापमान सामान्य से 3-5 डिग्री अधिक रह सकता है. आज राज्य का अधिकतम तापमान 44-46 डिग्री के बीच रह सकता है.

पहाड़ों पर कैसा रहेगा मौसम

हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों जैसे लाहौल-स्पीति, कुल्लू और शिमला में आज हल्की बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है. राज्य के निचले इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है. वहीं उत्तराखंड में आने वाले दिनों में अब मौसम शुष्क ही रहेगा. मौसम विभाग के मुताबित जम्मु-कश्मीर में अभी 26 अप्रैल तक बारिश का दौर जारी रह सकता है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news