Pahalham Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम ( Pahalgam) में हुए आंतकी हमले को लेकर पूरी दुनिया सन्न है. मंगलवार के आतंकियों ने पहलगाम में टूरिस्ट्स के एक समूह पर ओपन फायरिंग कर दी, जिसमें 26 लोगों के मारे जाने का खबर है. हालांकि मृतकों की पहचान अभी जारी नहीं की गई है. सुरक्षा बलों के मुताबिक मारे गये पर्यटकों के नाम और पते सूची तैयार होने के बाद जारी किये जायेंगे. खबर है कि मारे गये लोगों में दो विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं.
Pahalham Terror Attack : पीएम मोदी साउदी अरब की यात्रा बीच में छोड़ वापस लौटे
इस बड़ी घटना के बारे में जानकारी मिलते ही प्रधानमंत्री मोदी साउदी अरब की अपनी यात्रा बीच में ही छोड़कर वापस भारत लोट रहे हैं . पीएम मोदी बुधवार सुबह तक भारत लौट जायेंगे. इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने गृहमंत्री अमित शाह से घटना को लेकर जरुर कदम उठाने के लिए कहा है.
राष्ट्रपति ट्रंप ने हमले की निंदा की , कहा हम भारत के साथ
हमले की खबर अमेरिकी और रुस तक भी पहुंची है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस हमले की की निंदा की है.राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘द ट्रूथ’ पर लिखा कि – कश्मीर से बेहद परेशान करने वाली खबर आई है. आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका भारत के साथ मजबूती से खड़ा है. हम हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति और घायलों के स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं. प्रधानमंत्री मोदी और भारत के अविश्वसनीय लोगों को हमारा पूरा समर्थन और गहरी सहानुभूति है. हमारी संवेदनाएं सभी के साथ हैं.’
US President Donald Trump posts, “Deeply disturbing news out of Kashmir. The United States stands strong with India against Terrorism. We pray for the souls of those lost, and for the recovery of the injured. Prime Minister Modi, and the incredible people of India, have our full… pic.twitter.com/51HBnnhf0L
— ANI (@ANI) April 22, 2025
रुसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा हम भारत के साथ खड़े हैं
वहीं रुसी राष्ट्रपति पुतिन ने इस आतंकी हमले पर दुख जताते हुए पीडितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है, वहीं ये भी कहा है कि रुस आतंकवाद की इस लड़ाई में भारत के साथ खड़ा है. रुसी राष्ट्रपति पुतिन ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट में लिखा है कि -”इस क्रूर अपराध का कोई औचित्य नहीं है. उम्मीद करते हैं कि हमले को अंजाम देने वाले अपराधियों को उचित सजा मिलेगी. आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारतीयों के साथ अपनी प्रतिबद्धता को एक बार फिर से दोहराते हैं.मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना है और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं.”
President of Russia Vladimir Putin extended condolences to President of India Droupadi Murmu and Prime Minister of India Narendra Modi over the tragic consequences of the terrorist attack in Pahalgam, Jammu and Kashmir.
He said, ” Esteemed Mrs President, Esteemed Mr Prime…
— ANI (@ANI) April 22, 2025