सोमवार को पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव 2022 में जीत हासिल करने वाले अध्यक्ष आनंद मोहन, उपाध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह समेत संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष एवं काउंसिल मेंबर्स मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने उनके आवास एक अन्ने मार्ग पहुंचे. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अपनी पार्टी के युवा साथियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
छात्रसंघ चुनाव में 5 में 4 पदों पर जदयू का कब्जा
पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव के परिणाम शनिवार को आए थे. इस चुनाव में जेडीयू ने छात्रसंघ पर कब्जा करते हुए बीजेपी का सफाया कर दिया था. 5 में से 4 पदों पर जेडीयू के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी. अध्यक्ष पद पर छात्र जदयू के आनंद मोहन ने जीत थे. तो उपाध्यक्ष पद छात्र जदयू के विक्रमादित्य सिंह ने जीत हासिल की, संयुक्त सचिव पद पर छात्र जदयू की संध्या कुमारी ने बाजी मारी और कोषाध्यक्ष पद पर छात्र जदयू के रविकांत को जीत हासिल हुई. सिर्फ एक महासचिव पद पर एबीवीपी के विपुल चुनाव जीते हैं.