Tuesday, April 22, 2025

दूल्हे की गाड़ी में सट गई कार, फिर कर दी बारात पर फायरिंग,शादी में छाया मातम,7 लोगों को गोली मारी

Bhojpur wedding Firing :  बिहार के  भोजपुर में एक शादी समारोह में उस समय मातम पसर गया जब आपरी दुश्मनी के  कारण कुछ अपराधियों ने  शादी समारोह में ही जम कर फायरिंग कर दी. बताया जा रहा है कि ये फायरिंग  पहले से चले आ रहे किसी  विवाद के कारण हुई. अपराधियों की ताबड़तोड़ गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच जुट गई.

Bhojpur wedding Firing : दूल्हे की गाड़ी को साइड देने से शुरु हुआ विवाद 

घटना रविवार रात अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के लहरपा गांव में हुई. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि रविवार देर रात दूल्हे की गाड़ी से साइड लेने को लेकर पहले से चल रहे विवाद ने इस समारोह में तूल पकड़ लिया. इसी दौरान, गांव के कुछ अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. मरने वालों में लहरपा गांव के सुरेंद्र यादव का 23 वर्षीय पुत्र लवकुश कुमार और संजय सिंह का 22 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार शामिल थे. घायलों में पंकज कुमार (30), अप्पू कुमार (18) और अक्षय कुशवाहा (20) समेत पांच लोग शामिल हैं. इन सभी का इलाज आरा सदर अस्पताल में चल रहा है.

 जांच में जुटी भोजपुर पुलिस
घटना के प्रत्यक्षदर्शी पंकज कुमार ने बताया कि वह शादी समारोह में शामिल होने गए थे, जहां विवाद बढ़ गया और अपराधियों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर दी. वहीं जख्मी युवक के परिजन प्रवीण कुमार ने बताया कि मेरा भाई गांव के एक शादी समारोह में खाना परोस रहा था. इसी दौरान पूर्व के विवाद को लेकर गांव के कुछ अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इसमें मेरे भाई को भी गोली लग गई. भोजपुर एसपी राज और अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहे हैं.

 दो साल पहले से चल रहा विवाद
भोजपुर आईटी सेल के डीएसपी सैफ मुर्तजा ने कहा कि पूर्व के विवाद में गोलीबारी हुई. इसमें दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस सभी साक्ष्यों को एकत्रित कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस का कहना है कि यह घटना पूर्व के विवाद को लेकर हुआ है. दो साल पहले मुखिया पुत्र बबलू सिंह को गोली मारकर जख्मी किया गया था, जिसके बाद आज इस घटना को बदले के रूप में अंजाम दिए जाने की शंका है.  पुलिस का कहना है कि आज जिन दो लोगो की हत्त्या हुई है वह पूर्व में गोली मारकर जख्मी करने के मामले में जेल जा चुके हैं. घटना के बाद गांव से ले कर सदर अस्पताल तक कई थाना की पुलिस पहुंच घटना की जांच के लिए पहुंची.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news