Ritlal Yadav : रंगदारी मांगने के आरोप में घिरे विधायक रीतलाल यादव ने गुरुवार को दानापुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया. हाल ही में एक बिल्डर ने विधायक रीतलाल यादव पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया था जिसके बाद उनके कई ठिकानों पर पुलिस ने छापेमारी की थी. बिहार पुलिस लगातार छापेमारी के बाद गुरुवार को रीतलाल ने अपने भाई के साथ सरेंडर कर दिया लेकिन सरेंडर के दौरान विधायक ने आरोप लगाया कि पुलिस बिल्डिर के साथ मिलकर उनकी हत्या की साजिश रच रही है. इसके लिए किसी को AK-47 भी मुहैय्या कराया गया है.
Ritlal Yadav – साजिश के तहत मुझे भेजा जा रहा है जेल
रीत लाल यादव ने गुरुवार को अपने भाई के साथ दानापुर कोर्ट में सरेंडर किया. कोर्ट ने दोनों भाइयों को 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया. कोर्ट से बेउऱ जेल जाते हुए रीतलाल ने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ राजनीति साजिश की जा रही है. जेल में उनकी हत्या भी हो सकती है. रीतलाल ने कहा कि उनकी हत्या के लिए विरोधी ने एके-47 भी मुहैया कराई है.
पुलिस प्रशासन पर लगाये गंभीर आरोप
रीतलाल यादव ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि वो जमानत के लिए तब अपील करेंगे ना जब उनकी जान बचेगी. पुलिस और प्रशासन की मिलीभगत से मेरी हत्या की कोशिश की जा रही है. रीतलाल ने आरोप लगाया कि उन्हें फंसाया जा रहा है ताकि वो एक बार फिर से दानापुर से विधानसभा का चुनाव ना लड़ सकें. उन्होने कहा कि ‘मुझे डर है कि कोर्ट से जेल आने-जाने के क्रम में मेरी हत्या ना करवा दी जाए. रीतलाल ने बिहार पुलिस के कई अधिकारी पर बिल्डर से मिलीभगत का आरोप लगाया .
राल लाल कहा है कि 11 तारीख को ही बिल्डर ने पुलिस से मिल कर मेरी हत्या करना चाह रहा था. 11 तारीख को बिल्डर राजेश कुमार ने हमसे मिलने के लिए 10 बजे का समय दिया था. और उसी दिन 12 बजे पुलिस मेरे घर आ गई. साजिश ये थी कि पुलिस केआने के बाद बिल्डर वहां से चला जायेगा और रीतलाल और उसके आदमियों को भी मार दिया जायेगा. ये सब की पुलिस की साजिश थी.
बिल्डर ने हड़पी गरीबों की जमीन – आरोप
विधायक रीतलाल ने बताया कि एक बिल्डर ने उनके खिलाफ 10 तारीख को एफआईआर दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने उनपर दवाब बढ़ा दिया. छापमारी के लिए पुलिसकर्मी घर पर पहुंच गये. जबकि रीतलाल यादव का कहना है कि बिल्डर ने कुछ गरीबों की जमीन पर कब्जा कर रखा था, जिसके खिलाफ पंचायत हई जिसमें बिल्डर ने गरीबों को उनकी जमीन लौटाने की भी बात कही थी.