Saturday, April 19, 2025

जेडी वेंस की ट्रॉफी से ‘फिसली’ पॉपुलैरिटी, सोशल मीडिया पर हो रहे ट्रोल

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के साथ ऐसा वाकया हो गया, जिसके बाद वे सोशल मीडिया पर यूजर्स के निशाने पर आ गए। दरअसल वेंस व्हाइट हाउस के बाहर एक समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान एक टीम को सम्मानित करते समय उनके हाथ से कॉलेज फुटबॉल नेशनल चैंपियनशिप ट्रॉफी छूट गई। ट्रॉफी को तो गिरने से बचा लिया गया, लेकिन उसका स्टैंड नीचे गिर गया। यह घटना ओहियो स्टेट फुटबॉल टीम के अपने राष्ट्रीय खिताब का जश्न मनाने के लिए किए गए दौरे के दौरान हुई। देखते ही देखते पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद जेडी वेंस यूजर्स के निशाने पर आ गए। कुछ यूजर्स ने इसे ‘ऊप्स’ मोमेंट करार दिया।

एक यूजर ने कमेंट किया कि क्या जेडी वेंस ने वास्तव में नेशनल चैंपियनशिप ट्रॉफी तोड़ दी है? दूसरे यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि वेंस को ओहियो स्टेट के लिए एक नई चैंपियनशिप ट्रॉफी खरीदनी होगी। वैसे भी उस ट्रॉफी को किसने बनाया, यह जानने वाली बात है? तीसरे यूजर ने लिखा कि जेडी वेंस ने राष्ट्रीय खिताब की ट्रॉफी गिरा दी। ओह बॉय! जेडी वेंस ने आखिरकार वायरल वीडियो को लेकर रिएक्शन दिया। उन्होंने लिखा कि वे नहीं चाहते थे कि ऐसा हो। वहीं, ट्रॉफी का स्टैंड गिरने के मामले से पहले प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप और जेडी वेंस ने ओहियो स्टेट टीम को जीत पर बधाई दी। ओहियो की टीम ने नोट्रे डेम पर 34-23 से जीत हासिल की है।

वेंस ने खिलाड़ियों को दी बधाई
ओहियो ने 12-टीम प्लेऑफ सीजन का पहला राष्ट्रीय खिताब अपने नाम किया है। जेडी वेंस ने टीम मेंबर्स से कहा कि मुझे आप लोगों पर गर्व है। आपने ओहियो राज्य की तरफ से खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन किया। पूरे देश के खिलाड़ियों को आपसे प्रेरणा लेनी चाहिए। बता दें कि वेंस ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र रहे हैं। वेंस ने सितंबर 2007 से अगस्त 2009 तक ग्रेजुएशन की डिग्री इसी यूनिवर्सिटी से पूरी की है। उन्होंने अपनी किताब ‘हिलबिली एलेजी’ में इसका जिक्र किया है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news