Monday, December 23, 2024

MCD चुनाव के लिए BJP का सुपर संडे,जेपी नड्डा से लेकर केंद्रीयमंत्री-मुख्यमंत्री करेंगे रोड शो  

दिल्ली

दिल्ली MCD चुनाव के लिए 4 दिसंबर को होने वाले मतदान से पहले बीजेपी उसी जोर शोर से जुटी है जैसे गुजरात चुनाव के लिए जुटी है. दिल्ली में रविवार यानी 20 नवंबर के बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर पार्टी के कई वरिष्ठ नेता, केंद्रीय मंत्री और कई राज्यों के मुख्यमंत्री प्रचार के लिए उतरेंगे.

दिल्ली में आज बीजेपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर सुपर संडे की रुपरेखा पत्रकारों के साथ साझा की. दिल्ली बीजेपी के महामंत्री एवं एनडीएमसी सदस्य कुलजीत सिंह चहल ने पत्रकारों को बताया कि 4 दिसंबर को होने जा रहा नगर निगम चुनाव कोई सधारण चुनाव नहीं है. यह चुनाव अरविंद केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार से त्रस्त दिल्लीवासियों को दिल्ली के राजनीतिक भ्रष्टाचार की सफाई करने का मौका दे रहा है. दिल्लीवाले 4 दिसंबर को होने वाले चुनाव में दिल्ली से केजरीवाल सरकार के राजनीतिक भ्रष्टाचार को साफ करेंगे.

दरअसल बीजेपी के लिए दिल्ली नगरपालिका चुनाव भी अब नाक का सवाल बन गया है. एक तरफ आम आदमी पार्टी गुजरात में कड़ी टक्कर देने की तैयारी में है, तो दूसरी तरफ दिल्ली में तो आम आदमी पार्टी की सरकार ही है. ऐसे में बीजेपी कोई भी चांस लेने के  मूड में नहीं है. हलांकि पिछले 15 साल से दिल्ली MCD बीजेपी के ही हाथ में है. नगर पालिका का चुनाव हलांकि छोटे स्तर का चुनाव माना जाता है लेकिन जैसा कि अक्सर देखा जाता है बीजेपी हर चुनौति को एक इवेंट की तरह लेती है और उसके लिए हर तरह से ताकत झोंक देती है. दिल्ली के MCD चुनाव में भी बड़े नेताओं,मुख्यमंत्रियों और केंद्रीय नेताओं को प्रचार में उतार कर ये बीजेपी नेतृत्व ने ये साबित कर दिया है कि उनके लिए ये चुनाव में जीतना कितना महत्वपूर्ण है. पार्टी ने  चुनाव प्रचार में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और केंद्र सरकार के मंत्रियों को प्रचार अभियान में उतार दिया है

20 नवम्बर  रविवार को दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा संगम विहार में रोड शो करेंगे, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गजेन्द्र सिंह शेखावत, हरदीप सिंह पुरी, केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ जितेन्द्र सिंह एवं और मीनाक्षी लेखी, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता,उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, असम के मुख्यमंत्री हेमन्त बिस्वा सरमा, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रवक्ता संबित पात्रा, सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ दिल्ली के अलग अलग क्षेत्रों में रोड शो और जनसभा करेंगे  .

दिल्ली के सांसद डॉ हर्षवर्धन, मनोज तिवारी, रमेश बिधूड़ी, प्रवेश साहिब सिंह,  गौतम गंभीर,  हंसराज हंस भी रोड में शामिल होंगें

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news