रॉबर्ट वाड्रा ने फिर जताई राजनीतिक में आने की इच्छा, कहा- ‘अगर कांग्रेस को लगता है…’

0
37
Robert Vadra
Robert Vadra

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा Robert Vadra ने सोमवार को कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी चाहेगी तो वह राजनीति में शामिल होने को तैयार हैं.
व्यवसायी ने कहा कि यदि कांग्रेस पार्टी संसद में विभाजनकारी ताकतों के खिलाफ खड़े होने के लिए और अधिक लोगों को लाने को आवश्यक समझती है, तो वह राजनीति की दुनिया में कदम रखेंगे.

राजनीति में आने के लिए तैयार हूं- Robert Vadra

वाड्रा ने कहा, “इसलिए, मुझे लगता है कि मेरे परिवार के आशीर्वाद से और अगर कांग्रेस को लगता है कि मुझे राजनीति में रहना चाहिए, तो मैं यह कदम उठाऊंगा. वे जानते हैं कि मुझे इस बात की अच्छी समझ है कि ज़मीन पर क्या हो रहा है और किस तरह के बदलाव की ज़रूरत है.” रॉबर्ट वाड्रा ने यह भी कहा कि पिछले कुछ सालों में गांधी परिवार से जुड़े होने के कारण उन्हें राजनीतिक चर्चाओं में घसीटा गया है और दावा किया कि ऐसा लगता है कि उन्हें राजनीतिक तौर पर निशाना बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है.

विरोधियों को चुनाव के वक्त मेरा नाम याद आता है- Robert Vadra

वाड्रा ने कहा, “राजनीति से मेरा जुड़ाव सिर्फ इसलिए है क्योंकि मैं गांधी परिवार का सदस्य हूं. लेकिन मैं यह भी कहूंगा कि पिछले कई सालों में कई पार्टियों ने मेरे नाम का इस्तेमाल किया है और हमेशा मुझे राजनीति में खींच लिया है क्योंकि हर बार जब चुनाव होता है तो उन्हें मेरा नाम याद आता है. जब भी उनके पास कोई मुद्दा होता है जिससे वे भटकना चाहते हैं तो उन्हें मेरा नाम याद आता है.”

प्रियंका और राहुल से बहुत कुछ सीखा- Robert Vadra

हालांकि, उन्होंने कहा कि राजनीति के बारे में उनकी समझ उनकी पत्नी प्रियंका और उनके बहनोई राहुल गांधी की वजह से बढ़ी है.

उन्होंने कहा, “मैंने हमेशा कहा है कि मैं चाहता हूं कि प्रियंका पहले संसद में हों और अब वह हैं और बहुत मेहनत कर रही हैं. मैं देखता हूं कि मैंने उनसे और राहुल से और परिवार के सभी लोगों से कितना कुछ सीखा है.”

ये भी पढ़ें-Death threat to Salman Khan: अज्ञात व्यक्ति ने सलमान की कार को बम से उड़ाने की धमकी दी, शिकायत दर्ज