Death threat to Salman Khan: अभिनेता सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. सोमवार सुबह, सामने आई खबरों में कहा गया कि मुंबई ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन के व्हाट्सएप नंबर पर एक धमकी भरा मैसेज आया है, जिसमें दावा किया गया है कि वे अभिनेता के घर में घुसकर उन्हें जान से मार देंगे और उनकी कार को बम से उड़ा देंगे. मुंबई पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और अब इसकी जांच कर रही है.
सलमान खान को जान से मारने की नई धमकी
सोमवार सुबह कई न्यूज़ चैनलों ने बताया कि सलमान खान को एक अज्ञात व्यक्ति से जान से मारने की नई धमकी मिली है. मुंबई ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन के व्हाट्सएप नंबर पर प्राप्त इस टेक्स्ट मैसेज में अभिनेता को उनके घर में घुसकर जान से मारने की धमकी दी गई है. अभिनेता अपने परिवार के साथ मुंबई के बांद्रा में गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं. पिछले साल बिश्नोई गैंग से जुड़े शूटरों ने सलमान के घर पर गोलीबारी की थी, जिसके बाद अभिनेता की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. पिछले दो सालों में यह पांचवीं बार है जब अभिनेता को जान से मारने की धमकी मिली है.
मुंबई पुलिस ने कथित तौर पर ताज़ा मौत की धमकी के सिलसिले में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। सूत्रों का कहना है कि अधिकारी अब धमकी भरे संदेश के स्रोत का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.
सलमान खान को लगातार मिल रही हैं जान से मारने की धमकियाँ
पिछले दो सालों में सलमान और उनके परिवार के सदस्यों, जिनमें पिता सलीम खान भी शामिल हैं, को कई बार जान से मारने की धमकियाँ मिली हैं. पिछले साल, मुंबई पुलिस ने अभिनेता की पनवेल स्थित उनके फार्महाउस में हत्या की साजिश का पर्दाफाश किया था. लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह के शूटर कथित तौर पर अभिनेता का पीछा कर रहे थे और फार्महाउस पहुँचने पर उन्हें मारने की योजना बना रहे थे. लॉरेंस बिश्नोई ने अभिनेता के प्रति अपने तिरस्कार के बारे में खुलकर बात की है, जो 90 के दशक में अभिनेता के खिलाफ काले हिरण के शिकार के मामले से उपजा है. काले हिरण बिश्नोई समुदाय के लिए पवित्र हैं. लॉरेंस ने सलमान से राजस्थान जाकर ‘काले हिरण को मारने’ के लिए माफ़ी माँगने की माँग की है, अन्यथा उन्हें मार दिया जाएगा. उल्लेखनीय है कि अदालत ने सलमान के खिलाफ शिकार के मामले को खारिज कर दिया है.
सलमान खान की सिकंदर नहीं कर पाई कमाल
सलमान हाल ही में एआर मुरुगादॉस की बॉलीवुड वापसी, सिकंदर में स्क्रीन पर नज़र आए थे. यह फ़िल्म ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी, लेकिन इसने अच्छी शुरुआत नहीं की. सिकंदर ने दुनियाभर में 200 करोड़ से ज़्यादा और भारत में 109 करोड़ की कमाई की है, लेकिन अब इसकी रफ़्तार धीमी हो रही है. संभावना है कि फ़िल्म 250 करोड़ से कम कमाई करेगी, जो सलमान के लिए निराशाजनक आंकड़ा होगा.
ये भी पढ़ें-Mehul Choksi Arrested in Belgium: जल्द होगा भारत प्रत्यर्पण? भगोड़े हीरा कारोबारी से जुड़े 10 तथ्य