Earthquake: शनिवार को दोपहर करीब 1 बजे पाकिस्तान में 5.3 तीव्रता का भूकंप आया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर थी और कश्मीर के कुछ हिस्सों में झटके महसूस किए गए।.
श्रीनगर, जम्मू, शोपियां और कश्मीर क्षेत्र के कई अन्य हिस्सों में लोगों ने भूकंप महसूस किया. हालांकि, पीटीआई ने एक अनाम अधिकारी के हवाले से बताया कि घाटी में किसी के हताहत होने या संपत्ति को नुकसान पहुंचने की खबर नहीं है.
एनसीएस के अनुसार, भूकंप का सटीक स्थान अक्षांश: 33.70 उत्तर, देशांतर: 72.43 पूर्व है.
सोशल मीडिया पर सामने आए Earthquake के कुछ वीडियो
पाकिस्तान के कई हिस्सों में भूकंप के भयावह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं. एक वीडियो में एक व्यक्ति किराने की दुकान के अंदर एक बच्चे के साथ दिखाई देता है, जब अचानक कैमरा और दुकान हिलने लगती है. वह व्यक्ति बच्चे के साथ दुकान से बाहर भागता है.
A magnitude 5.2 earthquake took place 12km NNW of Hazro City, Pakistan at 07:30 UTC (8 minutes ago). The depth was 35km and was reported by EMSC. #Earthquake #HazroCity #Pakistan pic.twitter.com/kgvO96C8Ov
— Kedar (@Kedar_speaks88) April 12, 2025
इसी तरह डिजास्टर्स डेली नाम के एक एक्स अकाउंट से इस्लामाबाद का एक वीडियो शेयर किया गया है जिसके कैप्शन में लिखा है, “ पाकिस्तान में महसूस किए गए 5.8 तीव्रता के भूकंप के बाद सड़क पर लोग”
People on the street after 5.8 earthquake that was felt in Islamabad, Pakistan pic.twitter.com/8syXHLx2I9
— Disasters Daily (@DisastersAndI) April 12, 2025
2 अप्रैल को भी डोली थी धरती
इसr महीने 2 अप्रैल को तड़के 2 बजकर 58 मिनट पर पाकिस्तान में भूकंप आया था. इस दौरान भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 थी. भूकंप के झटकों से लोगों में काफी दहशत देखी गई लेकिन किसी के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई. हाल ही में म्यांमार और बैंकॉक में भूकंप की विनाशलीला दुनिया ने देखी थी.
ये भी पढ़ें-पूरे भारत में कई उपयोगकर्ताओं के लिए UPI डाउन, 30 दिनों में तीसरी बार हुई गड़बड़ी