दरभंगा
अभिषेक झा,ब्यूरोचीफ
दिल्ली में श्रद्धा मर्डर केस की गुत्थी अभी सुलझी नहीं है कि ऐसा ही एक मामला बिहार के दरभंगा में नजर आ रहा है. शहर के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के चकझोरा के कब्रिस्तान में कटा हुआ हाथ मिलने से सनसनी मच गयी है. स्थानीय लोगों एवं मीडिया द्वारा सूचना मिलने के बाद पुलिस भी हरकत में आयी और मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को स्थानीय कब्रिस्तान के मैदान में एक तौलिया में लपेट कर किसी व्यक्ति का एक कटा हुआ हाथ किसी ने फेंक दिया था. मैदान में खेलने के क्रम में बच्चों की नजर इसपर पड़ी. कुछ लोगो ने इसे तत्काल एक मजदूर बुलवाकर दफन करवा दिया पर गुरुवार को यहां से दुर्गंध आने.लगी इससे आसपास के लोगों को पूरी बात पता चली . एक स्थानीय समाजसेवी ने पुलिस से संपर्क ना होने पर मीडिया को इसकी जानकारी दी. न्यूज़ चैनलों की टीम ने स्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली और फिर मामला पुलिस तक पहुंचा सूचना मिलने के बाद थाना की पुलिस ने पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.