Thursday, August 7, 2025

कंगना रनौत का आरोप: खाली पड़े घर का बिजली बिल आया 1 लाख रुपये

- Advertisement -

हिमाचल प्रदेश में कंगना ने कांगू में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हिमाचल की दुर्दशा कर दी है. उन्होंने कहा कि जिस घर में वो रहती भी नहीं हैं, वहां बिजली का बिल 1 लाख रुपये का आया है. ये उनका मनाली का घर जो खाली पड़ा हुआ है. वहीं बिजली विभाग ने कंगना के इस आरोप को गलत बताया है. एचपीएसईबीएल ने कहा कि 90,384 रुपये का बिल दो महीने का है, जिसमें उनका पुराना बकाया भी शामिल है.

कंगना ने कांग्रेस को भ्रष्ट सरकार कहा. उन्होंने कहा कि जब-जब इनकी सरकार रही है, तब-तब बड़े घोटाले हुए हैं. उन्होंने 2 जी घोटाले का भी जिक्र किया. बीजेपी की सराहना करते हुए कंगना ने कहा कि चांद पर तो दाग भी होता है, लेकिन प्रधानमंत्री पर कोई दाग नहीं है.

हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा सदस्य कंगना ने एक जनसभा में हिमाचल प्रदेश में बढ़े हुए बिजली बिल को लेकर राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस की आलोचना की थी. कंगना ने कहा कि मुझे मनाली के अपने घर के लिए एक महीने का एक लाख रुपये का बिजली बिल मिला है. मैं तो वहां रहती भी नहीं हूं. कितनी खराब स्थिति है.

सही समय पर नहीं किया पेमेंट
एचपीएसईबीएल ने कंगना के दावे को पूरी तरह से गलत बताया है. उन्होंने कहा कि 90,384 रुपये का बिल दो महीने (जनवरी और फरवरी 2025) का है. इसमें से 32,287 रुपये उनका पिछला बकाया है, जिसे इस बिल में शामिल किया गया है. उन्होंने बताया कि कंगना ने अक्टूबर से दिसंबर तक के अपने बिल का समय पर पेमेंट नहीं किया.

अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर, 2024 के लिए कंगना के घर का कुल बिजली का बिल 82,061 रुपये था. उसने कहा कि जनवरी और फरवरी के बिल का भुगतान 28 मार्च को किया गया था. इस दौरान कुल खपत 14,000 यूनिट थी. इससे ये साफ होता है कि कंगना के घर पर हर महीने के बिजली खपत बहुत ज्यादा थी. इनकी बिजली की खपत 5,000 -9,000 यूनिट तक थी. उन्हें बिजली बिल पर हिमाचल प्रदेश सरकार की दी जाने वाली सब्सिडी भी मिलती है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news