बुलंदशहर : उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्यशैली पर अधिकतर लोग उंगली उठाते रहते हैं लेकिन बुलंदशहर के थाना खुर्जा देहात में तैनात महिला कांस्टेबल गुड्डन चौधरी ने समाज में यूपी पुलिस की एक ऐसी मिसाल दी है जिसे देखकर सुनकर हर कोई पुलिस वाली मैडम की तारीफ करते नहीं थक रहा है.
खुर्जा थाने में तैनात महिला आरक्षी गुड्डन पुलिस ड्यूटी करने के बाद पहुंच जाती हैं मलिन बस्ती जहां पर जो बच्चे पैसे की वजह से स्कूल में नहीं पढ़ पाते हैं उनको पुस्तक पेन आदि पढ़ने की सामग्री अपने पैसों से ही खरीद कर बच्चों को पढ़ने के लिए देती हैं. खुद वहां पहुंच कर 2 से 3 घंटे बच्चों को पढ़ाती हैं यह पुलिस वाली मैडम.
गुड्डन की इस पहल को देखते हुए बुलंदशहर एसएसपी श्लोक कुमार भी बुलंदशहर पुलिस की तरफ से मदद का आश्वासन दे रहे हैं साथ ही महिला आरक्षी की शानदार पहल के लिए उत्तर प्रदेश के डीजीपी के हाथों प्रशस्ति पत्र दिलवाने की पहल भी कर रहे हैं.