मुजफ्फरनगर : 5 दिसंबर को खतौली विधानसभा में होने जा रहे उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी प्रत्याशी राजकुमारी सैनी के समर्थन में पूरी ताकत झोंक दी है. खतौली विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी राजकुमारी सैनी के नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले भारतीय जनता पार्टी द्वारा एक विशाल नामांकन सभा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने खतौली की जनता से अपने प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने की शपथ दिलाई. इस दौरान मंच से बोलते हुए उप-मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि मुजफ्फरनगर के लोग कोई साधारण लोग नहीं हैं बल्कि मुजफ्फरनगर की जनता ने हिंदुस्तान में एक बड़ा इतिहास लिखने का काम किया है जिसे सब जानते हैं. इन्हीं मुजफ्फरनगर के लोगों ने उत्तर प्रदेश में भी इतिहास लिखने का काम किया है. मंच से बोलते हुए उप-मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने गठबंधन प्रत्याशी पर भी जमकर भड़ास निकालते हुए कहा कि राष्ट्रीय लोक दल ने आप लोगों के साथ नाइंसाफी की है. आप लोगों के साथ गलत किया है. क्या खतौली में और कोई कैंडिडेट नहीं था जो राष्ट्र लोकदल ने एक बाहरी व्यक्ति को यहां प्रत्याशी बनाकर भेज दिया. बृजेश पाठक ने गठबंधन प्रत्याशी मंदिर मैया पर बोलते हुए कहा कि एक गाना आपने कई साल पहले सुना होगा कि तुम तो ठहरे परदेसी साथ क्या निभाओगे और आने वाले 5 तारीख को सुबह घर से भाग जाओगे .