संभल हिंसा मामले में घिरे सांसद जियाउर्रहमान बर्क,हिंसा के समय चल रहे कई वाट्शग्रुप में थे शामिल

0
248
MP Ziaur Rahman Barq Sambhal Violence
MP Ziaur Rahman Barq Sambhal Violence

MP Ziaur Rahman Barq Sambhal Violence : उत्तर प्रदेश के संभल में 24 नवंबर को हुई सांप्रदायिक हिंसा की जांच के लिए बनी एसआईटी लगातार यहां से  समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क से पूछताछ कर रही है. सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि सांसद कई सवालों के जवाब देने में या तो टालमटोल कर रहे हैं या अटकते नजर आ रहे हैं.वर्क से ये पूछताछ SIT की तीन सदस्यीय टीम कर रही है.इस टीम में जिसमें सीओ, इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी शामिल हैं.

MP Ziaur Rahman Barq से Sambhal Violence के बारे  पूछताछ 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सासंद जियाउर्रहमन बर्क से ये पूछताछ वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर किये जा रहे हैं. इस पूछताछ में  फोन के कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स यानी CDR, फोन का लोकेशन डेटा और दूसरे डिजिटल सबूत मौजूद हैं. सूत्रों के मुताबिक जब उनसे उनके कॉल डिटेल के बारे में पूछा गया कि वो सवाल के जवाब देने में टाल मटोल करते नजर आये. SIT की टीम ने सांसद बर्क से हिंसा वाले दिन बने वॉट्सएप ग्रुप्स को लेकर भी पूछताछ की.

हिंसा वाले दिन जफर से तीन बार हुई थी बात – SIT 

एसआईटी टीम को मिले फोन रिकार्ड के मुताबिक हिंसा वाले दिन यानी  23 नवंबर को सासंद जियाउर्रहमान बर्क की जफर से तीन बार बात हुई थी. बताया दा रहा है कि इस फोन कॉल के बारे में एसआईटी टीम के सवालो के जवाब बर्क नहीं दे पाये. सांसद बर्क ने कहा कि उन्हें 24 नवंबर को होने वाले सर्वे के बारे में कोई जानकारी नहीं थी, जबकि इस दौरान  जफर से उनकी कई बार बीतचीत हुई. जफर वो शख्स था जिसे सर्वे को लेकर पूरी जानकारी थी.

वाट्सएप ग्रुप पर मिले एक्टिव होने के सबूत ! 

SIT ने कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स यानी CDR और लोकेशन डेटा से मिले साक्ष्यों के आधार पर उस दिन व्ट्सएप ग्रुप में चल रही बातचीत के बारे में जब पूछा तो उसके बारे में भी बर्क सीधे सीधे कुछ खास बताने में नाकामयाब रहे.जबकि डिजिटल जांच में ये तथ्य सामने आया है कि सांसद बर्क उस दौरान ऐसे कई वाट्सएप ग्रुप से जुड़े थे जिसमें मस्जिद के पास सर्वे और हिंसा को लेकर बात हो रही थी. SIT की टीम ने सांसद से इन वाट्शएप ग्रुप्स के बारे में पूरी जानकारी मांगी लेकिन तत्काल वो इसके बारे में कुछ बता नहीं पाये, बल्कि कुछ समय के बाद जानकारी देने की बात कही. बर्क ने कहा कि वो कई  सैकड़ों वाटशएप ग्रुप्स से जुड़े हुए हैं,इसलिए सब जानकारी जुटाने में थोड़ा समय लगेगा.

संभल हिंसा में बतौर आरोपी बर्क पर है FIR

संभल में हुई हिंसा के मामले में सांसद जिया उर्ररहमान बर्क पर एक आरोपी के तौर FIR दर्ज है, और पुलिस ने उन्हें बीएनएस की धारा 41(A) के तहत पूछताछ के लिए बुलाया गया था. हिंसा की जांच करने वाली टीम ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर हिंसा से पहले यहां के रशूरखदार लोग क्या कर रहे थे.

24 नवंबर को संभल में क्या हुआ था ?

दरअसल बीते साल 24 नवंबर को संभल में उस समय हिंसा भड़क गई जब आदालत के आदेश पर एक टीम मस्जिद का सर्वे करने जा रही थी. इसी दौरान कुछ लोगों ने सर्वे टीम का रास्ता रोका और जिसके बाद झड़प शुरु हो गई. इस दौरान पुलिस ने जामा मस्जिद के सदर की गिरफ्तारी कर ली,. बस फिर क्या था, हिंसा भड़क गई.

स्थानीय लोगों के शक्ल में गली में भारी भीड़ इकट्ठा हो घई और छतों और घरों से पत्थर बरसाये जाने लगे.इस दौरान कुछ लोगों को जानलेवा छोटें आई और 20 से अधिक सुरक्षाकर्मी घायल हो गये. हालात इतने बिगड़े की कई दिन तक स्कूल कॉलेज बंद रहे, इंटरनेट सेवाए बंद रही.इस हिंसा का कारणों पर उत्तर प्रदेश के साथ साथ देस बर की नजरें हैं. पुलिस टीम लगातार डिजिटल फुटप्रिट्स तलाश रही है . माना जा रहा है कि आने वाले समय में और बड़े खुलासे हो सकते हैं.