Thursday, April 24, 2025

भारत गौरव ट्रेन से 7 प्रमुख शिवधामों का दर्शन, IRCTC ने शुरू की विशेष तीर्थ यात्रा

नई दिल्ली: देशभर के श्रद्धालुओं के लिए एक अत्यंत शुभ समाचार है. भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) अब श्रद्धालुओं की वर्षों पुरानी मनोकामना पूरी करने जा रहा है. अगर आप सात प्रमुख ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करना चाहते हैं. इसके लिए आईआरसीटीसी ने भारत गौरव ट्रेन के माध्यम से 7 ज्योतिर्लिंगों की विशेष तीर्थ यात्रा कराने की योजना बनाई है. यह ट्रेन देश के कोने-कोने में बसे पवित्र शिवधामों यानी सोमनाथ से लेकर रामेश्वरम तक श्रद्धा और भक्ति की एक अद्भुत यात्रा पर लेकर जाएगी. इसी के साथ सिख समुदाय के श्रद्धालुओं के लिए भी एक स्पेशल गुरु कृपा यात्रा ट्रेन की शुरूआत की है.

यह विशेष ट्रेन 12 मई 2025 को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना होगी. इस यात्रा में श्रद्धालु सोमनाथ, त्र्यंबकेश्वर (नासिक), उज्जैन (महाकालेश्वर), ओंकारेश्वर, भड़केश्वर और रामेश्वरम जैसे पवित्र स्थलों के दर्शन कर सकेंगे. यह यात्रा भक्तों को भारत के प्रमुख शिव धामों से जोड़ते हुए एक आध्यात्मिक सफर पर ले जाएगी.

क्या होगी टिकट की कीमत?
यात्रा को सुविधाजनक और आरामदायक बनाने के लिए ट्रेन में प्रथम श्रेणी (AC 1st Class), द्वितीय श्रेणी (AC 2-Tier) और सामान्य श्रेणी (स्लीपर) के कोच उपलब्ध होंगे. यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए भोजन, आवास, परिवहन और स्थानीय दर्शन की पूरी व्यवस्था IRCTC द्वारा की जाएगी. सामान्य श्रेणी (स्लीपर) में टिकट की कीमत 27455 रुपये, द्वितीय श्रेणी में 38975 रुपये, प्रथम श्रेणी में 51365 रुपये प्रति व्यक्ति होगी.

सिख श्रद्धालुओं के लिए भी चलेगी ट्रेन
आईआरसीटीसी ने सिख श्रद्धालुओं के लिए भी एक विशेष ट्रेन की शुरुआत की है. इस ट्रेन का नाम गुरु कृपा यात्रा ट्रेन है. यह 27 मई से 6 जून 2025 तक चलेगी. इस यात्रा के माध्यम से श्रद्धालु पटना साहिब, गुरुद्वारा शीतल कुंड साहिब सहित देश के कई ऐतिहासिक और धार्मिक गुरुद्वारों के दर्शन कर सकेंगे. ट्रेन की किराया सामान्य श्रेणी में 13460 रुपये, द्वितीय श्रेणी में 20960 रुपये, प्रथम श्रेणी में 28415 रुपये प्रति व्यक्ति होगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news