महाराष्ट्र से गुजर रही कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में जहां कांग्रेस सांसद आम लोगों से घुल मिल रहे है वहीं वो प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार पर लगातार निशाना भी साध रहे है. गुरुवार को ऐसी ही एक प्रेसवार्ता में राहुल गांधी ने वीर सावरकर की उस चिट्ठी को पड़ा जिसमें उन्होंने अंग्रेजों से माफी मांगी थी. दरअसल बुधवार को महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक बयान दिया था कि वो सावरकर का अपमान करने वाले विचारों को ज़मीन में गाड़ देंगे. गुरुवार को राहुल ने एक पत्रकार के इसी सवाल के जवाब में कहा, ‘मेरे पास सावरकर जी की चिट्ठी है जो उन्होंने अंग्रेज अधिकारी को लिखी थी, मैं पढ़ कर सुनाता हूं. उन्होंने लिखा है- सर मैं आपका नौकर रहना चाहता हूं. यह आप पढ़ लीजिए. देख लीजिए. चाहे तो फडणवीस जी यह देख लें. यह साफ है कि सावरकर जी ने अंग्रेजों की मदद की’
सावरकर जी ने अंग्रेजों की मदद की। उन्होंने अंग्रेजों को चिट्ठी लिखकर कहा – सर, मैं आपका नौकर रहना चाहता हूं।
– श्री @rahulgandhi pic.twitter.com/1sKszyDXR0
— Congress (@INCIndia) November 17, 2022
सावरकर के अपमान पर यात्रा रोकने की कही थी बात
बुधवार को महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस अपने एक बयान में कहा था कि “वो सावरकर को अपमानित करने वाले विचारों को वे जमीन के नीचे गाड़े बिना नहीं रहेंगे.” फडणवीस के अलावा एकनाथ शिंदे गुट के और नेता राहुल शेवाले ने कहा था कि सावरकर पर दिए राहुल के बयान की वजह से उनकी भारत जोड़ो यात्रा को महाराष्ट्र में रोक देनी चाहिए.
यात्रा रोकने की मांग पर क्या बोले राहुल
शिंद गुट के नेता राहुल शेवाले की भारत जोड़ो यात्रा रोकने की मांग पर राहुल गांधी ने कहा, “अगर उन्हें लगता है कि यात्रा को रोकना है तो ये उनका विचार है. सरकार को लगता है कि देश को इस यात्रा से नुकसान है तो उसे रोक दें. हम इस यात्रा में एक अलग विचार लेकर चले है, एक विचार जहां भाईचारा है प्रेम है. हम दमन करने में, आवाज़ को कुचल देने में विश्वास नहीं करते.”
राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना
पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी ने सभी संवैधानिक संस्थाओं पर कब्जा कर रखा है. राहुल गांधी ने ज़ोर देकर कहा कि सरकार ने मीडिया को भी अपने कंट्रोल में कर लिया है. वो विपक्ष को संसद में बोलने नहीं देते. उन्होंने कहा कि जनता में अपनी बात रखने उनसे संवाद स्थापित करने के लिए हमारे पास कोई रास्ता नहीं बचा था, इसीलिए हमें भारत जोड़ो यात्रा शुरू करनी पड़ी.
देश में इस समय तीन समस्या सबसे बड़ी है-राहुल गांधी
कांग्रेस सांसद ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस वक्त देश में तीन बड़ी समस्याएं हैं. राहुल ने कहा, “युवा के माता-पिता ने मेहनत करके उसकी शिक्षा के लिए पैसा प्राइवेट इंस्टीट्यूशन को दिया है. एक तरफ वो दिनभर काम करते हैं, दूसरी तरफ महंगाई बढ़ती जा रही है और तीसरी उनके बच्चे के भविष्य का रास्ता बंद है. दूसरी प्रॉब्लम किसानों की है. जो देश को भोजन देता है, उसको कोई सपोर्ट नहीं है. वो बीमा भरता है लेकिन फसल खराब होने पर उसको पैसा नहीं मिलता. उसका कर्ज माफ नहीं होता. तीसरी समस्या- सरकारी अस्पताल नहीं बचे, सरकारी स्कूल नहीं बचे. ये असमानता को बढ़ा रहे हैं.”