Trump Tariff: दुनिया भर के शेयर मार्किट में मची मार-काट, महंगाई और मंदी के डर के बीच लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने पटना के एक कार्यक्रम में कहा कि, “अमेरिका के राष्ट्रपति ने स्टॉक मार्केट की धज्जियां उड़ा दी हैं.” सोमवार को राहुल गांधी बेगूसराय में ‘पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा’ में शामिल होने के बाद पटना पहुंचे थे.
Trump Tariff: पीएम मोदी कहीं नज़र नहीं आ रहे हैं-राहुल गांधी
पटना के बापू सभागार में संविधान सम्मेलन में शिरकत करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, “अमेरिका के राष्ट्रपति ने स्टॉक मार्केट की धज्जियां उड़ा दी हैं.” सोमवार को एशियाई शेयर बाज़ारों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली. ट्रंप के टैरिफ वॉर शुरु करने के बाद से दुनिया की अर्थव्यवस्था हिल गई है.
कार्यक्रम में बोलेने से पहले ट्रंप टैरिफ को लेकर किए अपने एक पोस्ट में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा था. राहुल ने अपने पोस्ट में लिखा, “ट्रम्प ने भ्रम का पर्दाफाश कर दिया है. वास्तविकता सामने आ रही है. पीएम मोदी कहीं नज़र नहीं आ रहे हैं.
भारत को वास्तविकता स्वीकार करनी होगी. हमारे पास एक लचीली, उत्पादन-आधारित अर्थव्यवस्था बनाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है जो सभी भारतीयों के लिए काम करे.”
अमेरिका के राष्ट्रपति ने स्टॉक मार्केट की धज्जियां उड़ा दी हैं।
: नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi
📍 पटना, बिहार pic.twitter.com/BFvUFMfyme
— Congress (@INCIndia) April 7, 2025
बिहार ने इस देश को रास्ता दिखाया है-राहुल गांधी
तीन महीने सात दिन के भीतर तीसरी बार बिहार पहुंचे राहुल गांधी ने कहा, “देश में जिस तरह से चुनिंदा अरबपतियों की राजनीति चल रही है, उससे हम लड़ रहे हैं और हम उसे हराकर रहेंगे. इस लड़ाई को जीतने का काम बिहार की जनता करेगी, क्योंकि बिहार ने इस देश को रास्ता दिखाया है. सबसे जरूरी लक्ष्य संविधान की रक्षा करना है. BJP के लोग 400 पार कर, संविधान बदलने की बात कर रहे थे, लेकिन जब जनता और INDIA गठबंधन खड़ा हुआ तो उन्हें संविधान माथे से लगाना पड़ा.“
देश में जिस तरह से चुनिंदा अरबपतियों की राजनीति चल रही है, उससे हम लड़ रहे हैं और हम उसे हराकर रहेंगे।
इस लड़ाई को जीतने का काम बिहार की जनता करेगी, क्योंकि बिहार ने इस देश को रास्ता दिखाया है।
सबसे जरूरी लक्ष्य संविधान की रक्षा करना है।
BJP के लोग 400 पार कर, संविधान बदलने… pic.twitter.com/CABpFXMPL8
— Congress (@INCIndia) April 7, 2025
राहुल गांधी ने बताया बिहार के लिए कांग्रेस का संदेश
“हमने कांग्रेस के जिला अध्यक्ष चुनें और ये बहुत जरूरी कदम है। पहले हमारे जिला अध्यक्षों में अपर कास्ट के लोग थे, लेकिन अब नई लिस्ट में दो तिहाई लोग- EBC, OBC, दलित, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग से हैं. मैंने और खरगे जी ने बिहार की टीम को साफ संदेश दे दिया है कि आपका काम- • बिहार की गरीब जनता का प्रतिनिधित्व करना है • दलितों, EBC, OBC, गरीब सामान्य वर्ग और महिलाओं को जगह देना है हम राजनीति में लोगों के लिए दरवाजे खोलना चाहते हैं. हम राज्य के युवाओं को राजनीति में लाकर बिहार का चेहरा बदलना चाहते हैं.“