Thursday, January 29, 2026

Price Rise: शेयर बाज़ार के बाद अब महंगाई की मार? केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर बढ़ाया उत्पाद शुल्क, कांग्रेस बोली ‘लुटेरी सरकार’

Price Rise: सोमवार को केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल दोनों पर उत्पाद शुल्क में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है.

Price Rise: सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में 2-2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की घोषणा की. जो बदलाव मंगलवार से लागू होंगे.
सरकार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क बढ़ाकर 13 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है.


आम आदमी की जेब पर क्या होगा असर

हालांकि आदेश में यह नहीं बताया गया कि खुदरा कीमतों पर इसका क्या असर होगा. लेकिन पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने एक्स पर पोस्ट किया, “पीएसयू तेल विपणन कंपनियों ने सूचित किया है कि आज उत्पाद शुल्क दरों में की गई वृद्धि के बाद पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में कोई वृद्धि नहीं होगी.”

आदेश में कहा गया है कि केंद्र सरकार द्वारा जनहित में केंद्रीय उत्पाद शुल्क अधिनियम, 1944 की धारा 5ए और वित्त अधिनियम, 2002 की धारा 147 के तहत बढ़ा हुआ शुल्क लगाया गया है.

लुटेरी सरकार ने पेट्रोल-डीज़ल के दाम कम करने के बजाय, ₹2-₹2 Central Excise Duty बढ़ा दी-मल्लिकार्जुन

सरकार के फैसले पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एक्स पर पोस्ट लिखकर कहा कि, “वाह मोदी जी वाह !! मई 2014 के मुक़ाबले अंतर्राष्‍ट्रीय कच्चे तेल की क़ीमत में 41% की गिरावट आई है, पर आपकी लुटेरी सरकार ने पेट्रोल-डीज़ल के दाम कम करने के बजाय, ₹2-₹2 Central Excise Duty बढ़ा दी है टैरिफ़ नीति पर कुंभकर्णी नींद से शेयर बाज़ार में छोटे-बड़े निवेशकों का एक झटके में ₹19 लाख करोड़ स्वाहा होने से आपको चैन नहीं मिला होगा, इसलिए आपकी सरकार जले पर नमक छिड़कने आ गई !”

 

ये भी पढ़ें-Palayan Roko Yatra: बिहार की सड़कों पर उतरे राहुल गांधी, बेगूसराय में साथ नज़र आई हज़ारों की भीड़

Latest news

Related news