Tejashwi Yadav Waqf Bill : वक्फ बिल पर बिहार में धमासान मचा हुआ है. तमाम मुस्लिम नेताओं की तऱफ से इसपर कड़ी प्रतिक्रियाएं आ रही है. इस बीच राजद नेता तेजस्वी यादव ने सियासी चौका मारते हुए कहा है कि अगर आने वाले चुनाव में उनकी सरकार बनती है , कम से कम राज्य से वक्फ बिल को हटा देंगे.
Tejashwi Yadav Waqf Bill : तेजस्वी यादव के भाजपा पर आरोप
तेजस्वी यादव ने आज बिहार के बतौर नेता विपक्ष मोर्चा थामते हुए कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव के बाद हम सरकार बनायेंगे और इस बिल (वक्फ संसोधन बिल) को कूड़ेदान में फेंक देंगे. इसके साथ ही सीएम नीतीश कुमार पर तंज सकते हुए कहा कि चुनावों तक बीजेपी नीतीश कुमार को अपने साथ रखेगी, लेकिन फिर उनका क्या होगा, ये हम और बिहार की जनता अच्छी तरह से जानते हैं.
तेजस्वी यादव ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग सौ प्रतिशत संविधान विरोधी हैं. हमेशा से अलग-अलग वर्गों को निशाना बनाकर संविधान पर कुठाराघात करते हैं. ये लोग संविधान विरोधी है. तेजस्वी ने कहा कि समय-समय पर भाजपा इस तरह की कोशिश करती है जिससे जनता का ध्यान उनके वास्तविक मुद्दों जैसे बेरोजगारी, गरीबी, महंगाई, शिक्षा ,पलायन, और स्वास्थ्य आदि की कुव्यवस्था से हटाकर ध्रुवीकरण के खेल में कामयाब हो सकें.
तेजस्वी यादव ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस किया जिसमे जम कर भाजपा और आरएसएस पर हमला बोला
अगर लालू जी BJP से हाथ मिला लेते तो वो आज हिंदुस्तान के राजा हरीशचंद्र होते।तथाकथित चारा घोटाला दो मिनट में भाईचारा घोटाला हो जाता अगर लालू जी का DNA बदल जाता।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 26, 2017