#WaqfBill Akhilesh Yadav : देश की सबसे बड़ी पंचायत में इस समय वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा चल रही है.इस दौरान कई बार रोचक दृश्य भी देखने के लिए मिल रहे हैं. आज एक मजेदार वाकया उस समय हुआ जब समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव इस विधेयक पर बोलने उठे.
Someone (Modi) did a yatra (RSS HQ) to extend 75 years limit to save his chair
– Akhilesh Yadav 😂
MOST SAVAGE POLITICIAN 🔥🔥 pic.twitter.com/wnk64fiHM5
— Amock_ (@Amockx2022) April 2, 2025
#WaqfBill पर Akhilesh Yadav ने उठाया ये सवाल
सपा अध्यक्ष ने विधेयक को लेकर अपना स्टैंड रखते हुए कहा कि पहले वो बताना चाहते है कि सत्ताधारी पार्टी बीजेपी की मंशा कैसी है. अखिलेश यादव ने एनडीए खास कर बीजेपी पर उनकी मंशा को लेकर तंज कसा. अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी अब तक अपना अध्यक्ष नहीं चुन पाई. इसपर गृह मंत्री अमित शाह ने नहले पर दहला मारते हुए कहा कि हमारी पार्टी में करोड़ों कार्यकर्ता हैं, 12 -13 करोड़ सदस्य हैं, उनसे रायशुमारी और फिर उनके बीच प्रक्रिया करने के बाद अध्यक्ष चुनना पड़ेगा. गृहमंत्री ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष पर तंज करते हुए कहा कि मैं को अभी कहता हूं कि आप अगले 25 साल तक अध्यक्ष बने रहैंगे. इस पर पूरा सदन ठहठहाकर हंस पड़ा. अखिलेश यादव ने भी गृहमंत्री की बात पर जोरदार ठहाका लगाया.
आजकल गृहमंत्री @AmitShah जी भी फुल फायर मोड में चल रहे हैं । अखिलेश यादव जी कह रहे थे कि कितनी शर्म की बात है कि BJP जैसी बड़ी पार्टी एक अध्यक्ष नहीं ढूंढ पा रही है। अमित शाह ने 30 सेकेंड के जवाब में निपटा दिया मामला 😂😂 pic.twitter.com/FFy30iyxYq
— Sushant Sinha (@SushantBSinha) April 2, 2025
वक्फ बिल पर अखिलेश यादव ने क्या कहा ?
अखिलेश यादव ने वक्फ बिल का विरोध करते हुए सत्ताधारी भाजपा की मंशा पर आपत्ति जताई. बिल पर चर्चा के दौरान सपा अध्यक्ष ने कहा कि बड़ी आबादी के लिए एक और बिल आया है. उन्होंने रविशंकर प्रसाद पर भी तंज किया. कहा इस बिल के बारे में एक्स कांग्रेस वाले बहुत ज्यादा बोल रहे हैं.बीजेपी में ये मुकाबला चल रहा है कि खराब बड़ा हिंदू कौन है.
अखिलेश यादव ने बिल को मुसलमान विरोधी बताते हुए प्रयागराज हादसे और नोटबंदी तक पर सवाल उठाये. उन्होने कहा कि सरकार नोटबंदी नाकामी के बारे में चर्चा नहीं करती है, क्योंकि अभी भी जाने कितना रुपया निकल के आ रहा है. बेरोजगारी, महंगाई, किसान की आय दोगुनी नहीं कर पाए, उसकी भी नाकामी है.