Ceasefire violations: मंगलवार को पाकिस्तानी सेना ने जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में घुसपैठ कर दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया.
हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक मामले से अवगत एक भारतीय सेना अधिकारी ने बताया कि कृष्णा घाटी ब्रिगेड के अधीन कार्यरत नांगी टेकरी बटालियन ने अकारण किए गए हमले का निर्णायक जवाब दिया.
Ceasefire violations: पाकिस्तानी सेना ने की भारतीय चौकियों पर गोलीबारी
अधिकारी ने कहा, “01 अप्रैल 25 को, नियंत्रण रेखा के पार पाकिस्तानी सेना की घुसपैठ के कारण कृष्णा घाटी सेक्टर में एक माइन ब्लास्ट हुआ. इसके बाद पाकिस्तानी सेना द्वारा बिना उकसावे के गोलीबारी की गई और संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया. हमारे सैनिकों ने नियंत्रित और संतुलित तरीके से प्रभावी ढंग से जवाब दिया. स्थिति नियंत्रण में है और इस पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.” अधिकारी ने कहा, “भारतीय सेना नियंत्रण रेखा पर शांति बनाए रखने के लिए 2021 के डीजीएसएमओ समझौते के सिद्धांतों को बनाए रखने के महत्व को दोहराती है.”
उल्लंघन कठुआ के पंजतीर्थी इलाके में आतंकियों के खिलाफ अभियान चला रही है सेना
संघर्ष विराम का उल्लंघन कठुआ के पंजतीर्थी इलाके में चल रहे अभियानों के बीच हुआ है, जहां आतंकवादियों के साथ गोलीबारी के बाद सुरक्षा बलों ने पहले ही प्रयास तेज कर दिए थे. 31 मार्च की रात को संदिग्ध गतिविधि का पता चलने के बाद भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के नेतृत्व में इलाके में एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था. इसके कारण 1 अप्रैल की सुबह फिर से मुठभेड़ हुई.
मुठभेड़ के जवाब में सुरक्षा बलों ने सुबह होते ही तलाशी और नष्ट करने का अभियान शुरू कर दिया. खुफिया सूचनाओं के आधार पर क्षेत्र में निगरानी और घात लगाए गए हैं, क्योंकि अभियान जारी है. अधिकारियों ने क्षेत्र में कड़ी चौकसी बरती है और स्थिति पर कड़ी नजर रखी है.
भारतीय सेना की राइजिंग स्टार कोर ने अभियान की पुष्टि करते हुए कहा, “खुफिया सूचनाओं पर कार्रवाई करते हुए, भारतीय सेना, जेके पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा कठुआ के पंजतीर्थी क्षेत्र में कई निगरानी और घात लगाए गए थे। 31 मार्च की रात को संदिग्ध गतिविधि देखी गई, जिसके कारण गोलीबारी हुई. 1 अप्रैल को सुबह होते ही तलाशी और नष्ट करने का अभियान शुरू किया गया. अभियान जारी है.”
ये भी पढ़ें-Waqf amendment bill पेश, केंद्र ने कहा- आज ऐतिहासिक दिन, ‘तर्क के आधार पर’ इसका विरोध करें