Monday, July 7, 2025

आज संसद में दोपहर 12 बजे संशोधित वक्फ़ बिल पेश करने की तैयारी,बीजेपी ने अपने सासंदों को जारी किया व्हीप

- Advertisement -

Wakf Bill Parliament : केंद्र सरकार आज  बहुचर्चित वक्फ संशोधन बिल को संसद में पेश करने जा रही है. दोपहर 12 बजे इस  बिल को सदन के पटल पर रखा जायेगा, फिर इस बिल पर  8 घंटे तक बहस होगी. सभी दलों के नेता अपनी अपनी राय रखेंगे. इस महत्वपूर्ण बिल को  पास कराना भी भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के लिए नाक का सवाल बन गया. इस लिए बीजेपी ने अपने सभी संसदों को यहां उपस्थित रहने के लिए व्हीप जारी किया है.

बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार अइस पर आज आज ही बहस और चर्चा कराकर वोटिंग भी करा लेगी. माना जा रहा है कि एनडीए अपने संख्या बल और गोलबंदी की बदौलत आसानी से  जीत हासिल कर सकती है.

Wakf Bill Parliament : JPC  में व्यापक चर्चा के बाद तैयार हुआ है नया बिल  

वक्फ बिल के अंतर्गत संशोधन के लिए सरकार ने जेपीसी का गठन किया था. जेपीसी के द्वारा किये गये संशोधनों के बाद आज सरकार इस बिल को संसद में पेश करने जा रही है. आप आपको जानलेना चाहये कि सांसद में इस बिल के पास होने या ना होने के कितने चांसेस हैं.

संसद में पार्टी के पार्टियों क स्थिति

लोकसभा में NDA के पास 293 सांसद हैं, वहीं इंडिया गठबंधन के पास 235. इनमें कुछ अन्य सांसदों को भी जोड़ दिया जाये तो इंडिया गठबंधन की संख्या 249 तक पहुंचती है, जो बहुमत के आंकड़ा (272)  से काफी कम है.

वक्फ बिल को लेकर अब तक विपक्ष की  उम्मीदें  16 सीटों वाली टीडीपी के एन चंद्रबाबू नायडु और बिहार में 12 सासंदों वाले जेडीयू के नीतीश कुमार पर टिकी थी. विपक्श को उम्मीद थी कि अगर डीटीपी और जेडीयू की इस बिल का विरोध कर दें तो लोकसभा में स्थित  बदल सकती थी क्योंकि इन दोनों के हट जाने से  एनडीए की 28 सीटें कम हो जाती और एनडीए आंकड़े में 272 की जगह 265 पर आ जाता. लेकिन मंगलवार को जैसे ही टीडीपी और जेडीयू की तरफ से साफ हो गया कि वो बिल के समर्थन में अपना मतदान करने जा रहे हैं,इसके बाद माना जा रहा है कि सरकार  को लोकसभा में इस बिल को पास कराने में कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिये.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news