Saturday, July 12, 2025

Putin India Visit: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जल्द ही भारत आएंगे, तैयारियां शुरू हो चुकी हैं: रूसी विदेश मंत्री

- Advertisement -

Putin India Visit: गुरुवार को रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा की व्यवस्था की जा रही है.
रूसी समाचार एजेंसी तास ने लावरोव के हवाले से कहा, “(रूसी) राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारतीय सरकार के प्रमुख की यात्रा का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है.” “रूसी राष्ट्राध्यक्ष की भारत गणराज्य की यात्रा की तैयारी अभी चल रही है.”
लावरोव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल दोबारा चुनाव जीतने के बाद रूस की अपनी पहली विदेश यात्रा की. उन्होंने कहा, “अब हमारी बारी है.” रूसी विदेश मंत्री ने रूसी अंतर्राष्ट्रीय मामलों की परिषद (आरआईएसी) द्वारा आयोजित एक सम्मेलन में वीडियो संबोधन के दौरान यह टिप्पणी की, जिसका शीर्षक था “रूस और भारत: एक नए द्विपक्षीय एजेंडे की ओर.”
हलांकि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा की तारीखों की घोषणा अभी तक नहीं की गई है.

पीएम मोदी के रुस जाने की थी चर्चा

इससे पहले फरवरी में, टैस समाचार एजेंसी ने बताया था कि द्वितीय विश्व युद्ध में नाजी जर्मनी की हार के उपलक्ष्य में मास्को के रेड स्क्वायर पर वार्षिक सैन्य परेड में भाग लेने के लिए भारतीय प्रधानमंत्री के दौरे की “संभावना” थी.
हालांकि, हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मामले से परिचित लोगों ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि रूसी पक्ष ने पीएम मोदी को आमंत्रित किया है, लेकिन यात्रा पर विचार नहीं किया जा रहा है.

लोकसभा चुनाव की जीत के बाद पीएम रुस गए थे

जुलाई 2024 में तीसरी बार लोकसभा चुनाव जीतने के बाद प्रधानमंत्री मोदी रूस की यात्रा पर गए थे. यह मोदी की लगभग पांच वर्षों में पहली रूस यात्रा थी. इस यात्रा के दौरान मोदी ने रूसी राष्ट्रपति को भारत आने का निमंत्रण दिया था.

Putin India Visit, यूक्रेन-रूस युद्ध के बाद पहली भारत यात्रा

व्लादिमीर पुतिन ने आखिरी बार दिसंबर 2021 में वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए भारत की यात्रा की थी और प्रस्तावित यात्रा 2022 में यूक्रेन पर रूस के आक्रमण की शुरुआत के बाद पहली होगी.

ये भी पढ़ें-Rana Sanga row: आगरा में सपा विधायक के घर पर हमले मामले में ‘अज्ञात भीड़’ पर मामला दर्ज, अखिलेश बोले- वारदात में शासन-प्रशासन की साठगांठ

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news