गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. 40 लोगों की इस सूची में पार्टी के अध्यक्ष समेत कई बड़े नेताओं के नाम शामिल है. पार्टी ने इन 40 प्रचारकों की सूची चुनाव आयोग को सौंप दी है. स्टार प्रचारकों में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी से लेकर प्रियंका गांधी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कमलनाथ, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, दिग्विजय सिंह, तारिक अनवर, जिग्नेश मेवाणी, कन्हैया कुमार समेत कई नेताओं के नाम शामिल है.
राहुल भी करेंगे गुजरात में प्रचार
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में व्यस्त राहुल गांधी भी गुजरात में प्रचार करेंगे. ये बात इसलिए खास है कि अभी हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों में राहुल ने पार्टी का प्रचार नहीं किया था. राहुल ने कहा था कि उनके लिए भारत जोड़ो यात्रा राजनीति से ऊपर है.
कांग्रेस ने गुजरात चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की।
इस सूची में पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे, UPA अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी सांसद राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, CM अशोक गहलोत-भूपेश बघेल,सचिन पायलट, जिग्नेश मेवाणी और कन्हैया कुमार का नाम शामिल है। pic.twitter.com/Rg2lkzYeRm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 15, 2022
शनिवार को बीजेपी ने जारी की थी 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट
बीजेपी ने गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए जो स्टार प्रचारकों की लिस्ट चुनाव आयोग को सौंपी है उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ के अलावा भोजपुरी फिल्मों के स्टार एवं सांसद मनोज तिवारी, रवि किशन, दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, परेश रावल, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, पूर्व उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल जैसे कई दिग्गजों के नाम शामिल है.
गुजरात चुनाव कब होगा
आपको बता दें गुजरात में दो चरणों में मतदान होगा. पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर को होगा जबकि दूसरे चरण के लिए 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. 8 दिसंबर को मतगणना होगी.