Friday, July 4, 2025

मध्य प्रदेश को 4 मेगा सोलर प्लांट की सौगात, नई वाईल्ड लाईफ सेंक्चुरी देगी मोहन सरकार

- Advertisement -

भोपाल : मध्यप्रदेश में इस बार गुड़ी पड़वा के पर्व पर पूरे प्रदेश में आयोजन होंगे. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कैबिनेट बैठक में कहा है कि इस बार 30 मार्च को होने जा रहा गुड़ी पड़वा (हिंदू नववर्ष) के त्योहार पर मंत्री अलग-अलग जिलों के कार्यक्रमों में शामिल हों. नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कैबिनेट में इसके साथ हुए अन्य निर्णयों की जानकारी मीडिया को दी.

ओंकारेश्वर 26वां वन्य जीव अभ्यारण्य होगा
मीडिया से चर्चा करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, '' ओंकारेश्वर में प्रदेश का 26वां वन्यजीव अभ्यारण्य बनने जा रहा है. कैबिनेट की बैठक में इसे मजूरी दे दी गई है. 614 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल में फैले इस अभ्यारण्य में कोई वनग्राम नहीं है इसलिए कोई परेशानी भी नहीं आएगी. उन्होंने कहा कि देश में सबसे ज्यादा वन्यजीव अभ्यारण्य बनाने का रिकॉर्ड मध्यप्रदेश के नाम हो रहा है.

गुड़ी पड़वा पर पूरे प्रदेश में आयोजन
कैबिनेट में हुए अन्य निर्णयों की जानकारी देते हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, '' उज्जैन में विक्रम महोत्सव चल रहा है. विक्रमादित्य पर आधारित महानाट्य का मंचन दिल्ली में 12,13 और 14 अप्रैल को होने जा रहा है. सम्राट विक्रमादित्य के शासन में उज्जैन काल गणना केंद्र रहा है. सरकार अब इसे फिर एक बार दुनिया नक्शे पर लाना चाहती है. हमारे गणितज्ञों ने एक सेकंड के 34 हजारवें हिस्से तक को कैल्कुलेट किया है. गणितज्ञों की इसी विशेषता को अब दुनया के सामने लाने की तैयारी है.गुड़ी पड़वा जो नव वर्ष के उत्सव के रूप में मनाया जाएगा उसे लेकर मंत्रियो को मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया है कि अपने जिले में होने वाले आयोजन में शामिल हों.

जीआईएस की हर हफ्ते समीक्षा, 18 भूमिपूजन हुए
नगरीय प्रशासन मंत्री ने आगे कहा, '' मुख्यमंत्री मोहन यादव के प्रयास से जीआईएस अपनी सफलता की शुरुआत कर रहा है. जैसा की पहले ही तय हो गया था कि प्रमुख सचिव साप्ताहिक रुप से अपने विभाग में आए निवेश को लेकर अध्ययन करेंगे. मुख्यसचिव हर महीने समीक्षा करेंगे. और मुख्यमंत्री हर दो महीने में समीक्षा करेंगे. 21 मार्च को भिंड चंबल में 18 भूमिपूजन हुए हैं. ग्वालियर में भी भूमिपूजन होंगे इसके अलावा सात औद्योगिक इकाई के भूमिपूजन होंगे.''

प्रदेश में चार बड़े सोलर प्लांट को मंजूरी
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, '' नगर निगम में बिजली का खर्च कम किया जाए और वे आत्मनिर्भर हो सकें इसके लिए चार बड़े सोलर प्लाट लगने जा रहे हैं. इसके लिए लोकस्वास्थ्य विभाग ने सोलर प्लांट की जो मंजूरी चाही थी वो कैबिनेट में दे दी गई है. वहीं खजुराहो में लगातार बढ़ती पर्यटकों की संख्या के मद्देनजर विराय समूह को वेलनेस सेंटर स्थापित करने के लिए 19 एकड़ जमीन की मंजूरी दी गई है.''

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news