New Delhi Railway Station पर रविवार को एक बार फिर से भगदड़ के जैसी स्थिति पैदा हो गई. रेलवे के टाइम टेबल में गड़बड़ी और रेलगाडियों के अपने निर्धारित समय पर परिचालन ना होने के काऱण अचानक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक ही समय पर कई गाडियो के पैसेंजर्स जमा हो गये.प्लेटफार्म नंबर 12 और 13 पर एक ही समय पर कई ट्रेन के यात्री जमा हो गये. देखिये ये वीडियो…
VIDEO | A large number of passengers gathered at platform numbers 12 and 13 of New Delhi Railway Station due to train departure delays. Senior officials, including the Senior Commandant of the RPF and the Station Director of NDLS, are present at the station for management.
(Full… pic.twitter.com/txcZeWyxf8
— Press Trust of India (@PTI_News) March 23, 2025
New Delhi Railway Station: एक ही प्लेटफॉर्म पर कई ट्रेन की भीड़
रविवार को नई दिल्ली के रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 13 पर रात 8 बजकर 5 मिनट पर शिव गंगा एक्सप्रेस को प्रस्थान करना था लेकिन ये ट्रेन रात 9 बजकर 20 मिनट पर रवाना हुई.
इसी तरह रात 9.15 मिनट पर जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस पहले से प्लेटफार्म पर खड़ी थी.
इस समय पर जम्मू राजधानी एक्सप्रेस रात 9 बजकर 25 मिनट के लिए निर्धारित थी लेकिन ये ट्रेन देर से चल रही थी.
वहीं नई दिल्ली से चलने वाली लखनऊ मेल रात 10 बजे प्रस्थान के लिए निर्धारित थी, लेकिन ये भी देर से चल रही थी.
नई दिल्ली से पटना जाने वाली मगध एक्सप्रेस को रात 9 बजकर 5 मिनट पर रवाना होना था , लेकिन ट्रेन को प्लेटफॉर्म पर लगाया नहीं गया था.
लचर रेलवे मैनेजमेंट ने यात्रियों के लिए खड़ी की मुश्किलें !
ट्रेन के अपने निर्धारित टाइम टेबल से ना चलने के कारण अफरातफरी का माहौल बन गया. प्लेटफार्म पर भारी भीड़ जमा हो गई. एक बार फिर से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर वैसा ही माहौल बन गया जैसा महाकुंभ के दौरान इस प्लेटफॉर्म हो गई थी. स्थिति इतनी बिगड़ गई कि रेलवे को क्रॉउड मेनेजमेंट टीम को नियंत्रण के लिए लगाना पड़ा. तब जाकर कहीं स्थिति को काबू में लाया जा सका.
थोड़ी देर बाद रेलवे ने एक स्टेटमेंट जारी किया जिसमें सफाई दी गई कि “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ थी, लेकिन भगदड़ या भगदड़ जैसी कोई स्थिति नहीं थी. अनारक्षित यात्रियों को होल्डिंग एरिया से ले जाने के प्रोटोकॉल का इस्तेमाल किया जा रहा है.”