Bihar teachers sacked: गोपालगंज में अनियमितता के आरोप में 33 शिक्षक बर्खास्त

0
66
PATNA SCHOOL
PATNA SCHOOL

Bihar teachers sacked: बिहार के गोपालगंज जिले में 33 शिक्षकों को सेवा से बर्खास्त कर दी गई है. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी कि, उच्च न्यायालय ने उनकी अनियमित नियुक्ति के संबंध में राज्य अपीलीय प्राधिकार के फैसले को बरकरार रखा है.
शिक्षकों को ऐसे पदों पर नियुक्त किया गया था, जिन्हें पूर्व पदाधिकारियों के त्यागपत्र देने या उनकी मृत्यु के बाद आधिकारिक रूप से रिक्त घोषित नहीं किया गया था.

Bihar teachers sacked: क्या है पूरा मामला

जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) योगेश कुमार के अनुसार, कुछ शिक्षक पद जहां मूल पदधारकों की मृत्यु हो गई थी या उन्होंने 2010 के बाद इस्तीफा दे दिया था, उन्हें औपचारिक रूप से रिक्त घोषित नहीं किया गया था. हालांकि, जिला अपीलीय प्राधिकरण ने बाद में इन सीटों को रिक्त घोषित कर दिया और 33 शिक्षकों की नियुक्ति की सुविधा प्रदान की.
डीईओ कुमार ने एएनआई को बताया, “2010 के बाद कुछ सीटें, जिनमें से पीठासीन शिक्षकों की या तो मृत्यु हो गई थी या उन्होंने इस्तीफा दे दिया था, उन्हें रिक्त घोषित नहीं किया गया था. हालांकि, जिला अपीलीय प्राधिकार ने इन सीटों को रिक्त घोषित कर दिया और इन (33) शिक्षकों को उन सीटों पर नियुक्त कर दिया. इस आदेश के खिलाफ हम राज्य अपीलीय प्राधिकार के पास गए, जिसने आदेश दिया कि इन शिक्षकों को सेवा से मुक्त किया जाए और उनके वेतन मद में दी गई राशि की वसूली की जाए. ये शिक्षक राज्य अपीलीय प्राधिकार के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट गए. हालांकि, हाईकोर्ट ने भी हमारे पक्ष में फैसला सुनाया है.”

राज्य अपीलीय प्राधिकरण का हस्तक्षेप

इस कदम को चुनौती देते हुए जिला शिक्षा अधिकारियों ने मामले को राज्य अपीलीय प्राधिकरण के समक्ष उठाया, जिसने नियुक्तियों के खिलाफ फैसला सुनाया और इन शिक्षकों को बर्खास्त करने का आदेश दिया.
प्राधिकरण ने यह भी निर्देश दिया कि उन्हें दिए गए वेतन की वसूली की जाए. इसके बाद, प्रभावित शिक्षकों ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया, लेकिन न्यायालय ने राज्य अपीलीय प्राधिकरण के पक्ष में फैसला सुनाया, जिससे उनकी बर्खास्तगी का रास्ता साफ हो गया.

ये भी पढ़ें-अब Air India पर फूटा सुप्रिया सुले का गुस्सा, उड़ान में देरी को लेकर कहा- ‘हम प्रीमियम किराया देते हैं’