Thursday, April 24, 2025

महात्मा गांधी का अपमान करने के आरोप में Yati Narsinghanand पर यूपी के गाजियाबाद में मामला दर्ज

विवादास्पद पुजारी यति नरसिंहानंद गिरि Yati Narsinghanand पर एक वीडियो में कथित रूप से नफरत फैलाने और जिले के शीर्ष पुलिस अधिकारियों को गाली देने का मामला दर्ज किया गया है. अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि, दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, डासना देवी मंदिर के पुजारी पर महात्मा गांधी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने और धार्मिक भावनाओं को भड़काने, आपराधिक धमकी देने, अपमान करने, बदनाम करने और सार्वजनिक शांति भंग करने के इरादे से शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया है.

Yati Narsinghanand पर सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का भी आरोप है

शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि नरसिंहानंद ने एक वीडियो में गाजियाबाद के पुलिस आयुक्त और लोनी के सहायक पुलिस आयुक्त के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया.
पुलिस उपायुक्त (ग्रामीण) सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने बताया कि शुक्रवार को वेव थाने में दर्ज शिकायत में आरोप लगाया गया है कि नरसिंहानंद के बयान सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने के लिए दिए गए थे.
अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें-Nagpur violence: ‘अगर किसी की हिम्मत है तो…’: मुसलमानों को डराने वालों को अजित पवार की चेतावनी

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news