National Anthem Row: शुक्रवार को बिहार में राष्ट्रीय जनता दल के नेतृत्व में विपक्षी दलों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक दिन पहले राष्ट्रगान के कथित अपमान को लेकर दोनों सदनों, विधान सभा और विधान परिषद में एनडीए सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
विपक्ष ने सरकार विरोधी नारे लगाए और कुमार से माफ़ी मांगने की मांग की. उन्होंने कुमार की एनडीए सहयोगी भाजपा के खिलाफ़ मामला दर्ज करने की भी मांग की.
मुख्यमंत्री राष्ट्रगान के दौरान लोगों का अभिवादन करते दिखे
दरअसल गुरुवार को एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान, मुख्यमंत्री को राष्ट्रगान के दौरान लोगों का अभिवादन करते देखा गया. इसके बाद, राष्ट्रगान के दौरान बिहार के सीएम के हिलने का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
शुक्रवार को विधानसभा और विधान परिषद में इस वीडियो को लेकर आरजेडी ने जमकर हंगामा किया. जब आरजेडी विधायकों ने अध्यक्ष नंद किशोर यादव की चेतावनी के बावजूद सदन में मौजूद कुमार के खिलाफ नारेबाजी की, तो सदन को स्थगित कर दिया गया.
#WATCH पटना: RJD विधायकों ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन पर राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप लगाया गया है। pic.twitter.com/A88ERAo8B6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 21, 2025
National Anthem Row: लग रहा है कि अस्वस्थ हैं-तेजस्वी यादव
सदन के बाहर मीडिया से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “मुख्यमंत्री को माफी मांगनी चाहिए… स्वास्थ्य के बारे में डॉक्टर बताएंगे या नीतीश कुमार बताएंगे लेकिन लग रहा है कि अस्वस्थ हैं.”
#WATCH पटना: राष्ट्रगान के दौरान बिहार CM नीतीश कुमार के द्वारा अधिकारियों से बातें करने पर बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “मुख्यमंत्री को माफी मांगनी चाहिए… स्वास्थ्य के बारे में डॉक्टर बताएंगे या नीतीश कुमार बताएंगे लेकिन लग रहा है कि… pic.twitter.com/YAWwAz9kSI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 21, 2025
कानूनी तौर पर इसमें 3 साल की सज़ा होती है-राबड़ी देवी
वहीं बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और RJD नेता राबड़ी देवी ने कहा, “… राष्ट्रगान का अपमान हुआ है… दुनिया देख रही है और उन्हे(नीतीश कुमार) दोनों सदनों में माफी मांगनी चाहिए… कानूनी तौर पर इसमें 3 साल की सज़ा होती है. इस बात पर कार्रवाई होनी चाहिए लेकिन ये लोग छिपा रहे हैं…”
कोई और होता तो प्रधानमंत्री की क्या प्रतिक्रिया होती ?
दिल्ली में ससंद के बाहर भी इस मामले की गूंज सुनाई दी. यहां आरजेडी के नेताओं ने बैनर पोस्टर लेकर ससंद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. RJD सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, “अगर उनकी(नीतीश कुमार) जगह कोई और होता और राष्ट्रगान का अपमान किया होता तो प्रधानमंत्री के ट्विटर हैंडल से बरसात हो गई होती?.राष्ट्रगान के मुद्दे पर आपकी चुप्पी मुझे आपराधिक श्रेणी में दिखती है.”
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शारीरिक और मानसिक स्थिति सही लग रही थी?-मीसा भारती
वहीं, RJD सांसद मीसा भारती इस मामले में प्रधानमंत्री और अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा, “मैं प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से पूछना चाहती हूं कि क्या आपको राष्ट्रगान के समय बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शारीरिक और मानसिक स्थिति सही लग रही थी?.. वे पहले भी अपमानित करते आए हैं… वे आए दिन युवाओं और महिलाओं का अपमान करते हैं…”
जेडीयू ने तेजस्वी यादव पर साधा निशाना
वहीं जेडीयू की ओर से प्रतिक्रिया देते हुए JDU नेता नीरज कुमार ने कहा, “तेजस्वी यादव आज सजायाफ्ता के पुत्र हैं और आप ऐसे व्यक्ति को राष्ट्रवाद का ज्ञान दे रहे हैं जिनके पिता स्वतंत्रता सेनानी रहे. नीतीश कुमार वे व्यक्ति हैं जिन्होंने दलित के हाथ में राष्ट्रीय झंडा दिया.”
ये भी पढ़ें-Caste Census से ‘असमानता की सच्चाई सामने आएगी’-राहुल गांधी, बीजेपी बोली-कांग्रेस की मानसिकता ‘दलित विरोधी’