Friday, July 11, 2025

Reshuffle in AAP: सौरभ भारद्वाज दिल्ली, मनीष सिसौदिया पंजाब का नेतृत्व करेंगे, गोवा, छत्तीसगढ़ और कश्मीर को भी मिले नए प्रभारी

- Advertisement -

Reshuffle in AAP: शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) की PAC बैठक हुई. इस बैठक में संगठन विस्तार और उसके प्रारूप पर चर्चा की गई. बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले भी लिए गए. इसमें सबसे महत्वपूर्ण फैसले चार राज्यों के प्रभारी और दो राज्यों में अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर किया गया है. पार्टी ने सौरभ भारद्वाज को दिल्ली इकाई का अध्यक्ष बनाया है. तो दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पंजाब इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

Reshuffle in AAP: गोवा, गुजरात, कश्मीर और छत्तीसगढ़ में किसे मिली जिम्मदारी

गुजरात की जिम्मेदारी गोपाल राय को दी गई हाँ उनके साथ सह प्रभारी- दुर्गेश पाठक होंगे. वही, गोवा की जिम्मेदारी पंकज गुप्ता को दी गई है, उनका साथ बतौर सह प्रभारी अंकुश नारंग, आभास चंदेला और दीपक सिंगला देंगे. वहीं, छत्तीसगढ़ के प्रभारी संदीप पाठक को बनाया गया है. वहीं, जम्मू-कश्मीर के प्रदेश अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी मेहराज मलिक को दी गई है.
इन प्रभारियों के अलावा पंजाब की कमान दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सौंपी गई है उनका साथ बतौर सह प्रभारी सत्येंद्र जैन देंगे. दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौरभ भारद्वाज को सौंपी गई है.

क्या बीजेपी अपना एक भी वादा पूरा करेगी?

पंजाब की नई जिम्मेदारी मिलने के बाद भी मनीष सिसोदिया ने अपना पहला बयान दिल्ली को ही लेकर दिया. उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली की जनता से वादा किया था कि दिल्ली में BJP की सरकार बनते ही हर महिला को ₹2500 मिलने लगेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ, इसका मतलब है कि प्रधानमंत्री ने दिल्ली की जनता से झूठ बोला है. प्रधानमंत्री मोदी ने होली पर मुफ्त सिलेंडर देने का वादा भी किया था, लेकिन यह भी नहीं हुआ. क्या बीजेपी अपना एक भी वादा पूरा करेगी?”

दिल्लीवालों का ख्याल रखते हुए आप के संगठन का विस्तार करेंगे- सौरभ भारद्वाज

वहीं, आम आदमी पार्टी, दिल्ली के नए अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि उनका काम पार्टी के संगठन का विस्तार करना है. उन्होंने कहा, “आज के समय में पार्टी के साथ जो खड़ा है, वह 24 कैरेट का सोना है और उनके साथ मिलकर पार्टी का संगठन फिर से खड़ा किया जाएगा. दिल्ली की लगभग आधी जनता ने हमें वोट दिया है. अब हम दिल्लीवालों का ख्याल रखते हुए आम आदमी पार्टी के संगठन का विस्तार करेंगे.”

ये भी पढ़ें-Justice Yashwant Varma: नकदी बरामदगी मामले में हाईकोर्ट के न्यायाधीश के खिलाफ जांच की जाए- कॉलेजियम

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news